ऋषिकेश- 20.11.2021: माननीय प्रधानमंत्री ने 19.11.2021 को 600 मेगावाट झांसी सौर ऊर्जा परियोजना की आधार शिला रखी | ये परियोजना TUSCO लिमिटेड (टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड तथा यूपीनेडा के संयुक्त उपक्रम) के द्वारा विकसित की जा रही हैं । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने टीएचडीसीआईएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की |
उल्लेखनीय है कि आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से 27.10.2021 को लखनऊ में मुलाकात की|
मुख्यमंत्री को निगम के व्यवसाय संचालन के बारे में जानकारी दी और उन्हें झांसी और ललितपुर में 600 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं के साथ-साथ 800 मेगावाट की चित्रकूट सौर ऊर्जा परियोजना के बारे में भी अवगत कराया जो TUSCO लिमिटेड, जो कि टीएचडीसीआईएल की एक सहायक कंपनी है, के द्वारा विकसित की जा रही हैं ।
माननीय मुख्यमंत्री से फ्लोटिंग सोलर पार्कों के विकास के लिए सिंचाई विभाग के कुछ जलाशयों को आवंटित करने के लिए भी अनुरोध किया गया। माननीय मुख्यमंत्री ने टीएचडीसीआईएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और राज्य में आने वाली उपरोक्त सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया |