पूरे उत्साह के साथ मनाया गया गोर्खाली सुधार सभा, विकासनगर शाखा का वार्षिक अधिवेशन’

Spread the love

विकासनगर। गोर्खाली सुधार सभा की विकास नगर शाखा का वार्षिक अधिवेशन लक्ष्मणपुर खेड़ा मंदिर परिसर में कर्मठ शाखा अध्यक्ष जोगेंद्र शाह की अध्यक्षता मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ द्य सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्ष ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापाजी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, महामंत्री गोपाल क्षेत्री एवं प्रबंधक प्रभा शाह का स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं प्रबंधक ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया।
अध्‍यक्ष पदम सिंह थापाजी द्वारा ’शहीद परिवार ,वीरता पदक विजेताओं एवं उत्कृष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया’। इस अवसर पर शहीद परिवार सम्मान’ से कमला खत्री’’बहन शहीद विनोद पुन’,वीरता पदक सम्मान’से सरस्वती थापा पत्नी, मैंशन इन डिस्पैच विजेता स्व० विशन सिंह थापा’, पार्वती मल्ल पत्नी ,सेना मेडल विजेता राम बहादुर मल्ल’ को सम्मानित किया गया। उच्च शिक्षा प्रतिभा सम्मान’से डाॅ0 मोहिनी मल्ल’,डाॅ0 विदिषा’,डाॅ0 उर्वशी थापा’ और डाॅ0 अंकिता शाह’ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल प्रतिभा सम्मान’से संस्कार थापा ( स्वर्ण पदक ,हाफ मैराथन)’ और वरिष्ठ समाजसेवी सम्मान’ श्रीमती लक्ष्मी गुरूंग’ को भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।

गोर्खाली सुधार सभा द्वारा इस अवसर पर मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान की गईं जिनमें मुख्य रूप से प्रगति गुरूंग, सिया शाह, हिमांशु राना,गीता थापा, मनीष, रिषभ थापा, अभिषेक क्षेत्री मनीष क्षेत्री, सूजल थापा, रितेष थापा, ममता खत्री, जाह्नवी शर्मा आदि को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में सुधार सभा के केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने शाखा अध्यक्ष श्री जोगेंद्र शाहजी एवं शाखा के कार्योंकी सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान शाखा के उपाध्यक्ष कै०प्रकाश गुरूंग, कै०शिव प्रसाद प्रधान, कै०दीपक कुमार थापा, कै०सुशील थापा, माला शर्मा , ग्राम प्रधान बड़ोवाला अरूण खत्री, बी०डीसी लक्ष्मण मल्ल,सभासद हर्बटपुर नीरज थापा, सभासद लक्ष्मणपुर विशन राना , बी०डी०सी०श्रीमती शिवानी मल्ल , वरिष्ठ महानुभाव , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे।