उत्तराखंड :देहरादून 29 Sep 2021: आज बालाजी सेवा संस्थान द्वारा राज्य स्तरीय नियंत्रण सेल के सहयोग से पसिफ़िक होटल में पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ माननीय अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, तृप्ति महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन, डॉक्टर सरोजनी केन्थुरा महानिदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और अवधेश कुमार कार्यकारी निदेशक, बालाजी सेवा संस्थान देहरादून द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सभी वक्ताओं ने तम्बाकू मुक्त उत्तराखंड बनाने के महत्व को बताते हुए संबंधित कोटपा कानून पर भी चर्चा की। यह बहुत ही सराहनीय प्रयास था किंतु यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा कोटपा के प्रयोग से ज्यादा उनकी सामाजिक सोच अधिक प्रभावशाली साबित हो सकती है। आवस्यकता दंड की नही बल्कि सामाजिक वातावरण सृजित करने की है जो हमारी मित्र पुलिस बहुत आसानी से कर सकती है। जैसा कि नाम से ही इंगित होता है।मित्र नाम से ही सामाजिक सदभाव का अभ्यास होता है। पुलिस चालान करे या न करे लेकिन कानून का उल्लंघन कार्नर वालो के मन में डर जरूर पैदा कर सकती है। गस्त पर रहने वाले पुलिस अधिकारी यदि इस सामाजिक जिम्मेदारी को समझ ले तो आनेवाली पीढ़ियों के बहुत भला हो सकता है। पुलिस महानिदेशक से अपेक्षा है कि एक बड़ा अभियान चलाकर जगह जगह बिक रहे तम्बाकू उत्पादों की बिक्री तथा विभिन्न स्थलों जैसे व्यावसायिक भवनों के पार्किंग, बाह्य क्षेत्रो के रेस्टोरेंट में छात्रों, युवक युवतियों द्वारा तम्बाकू पदार्थो का सेवन और गली मोहल्ले की फुटकर दुकानों से गुटका और सिगरेट की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाए। साथ ही सभी सामाजिक संस्थायें, समाजसेवी मिलकर इस ओर जागृति लाने के लिये आगे आएं। कार्यक्रम का सफल संचालन ममता थापा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षार्थियों के साथ संस्था से जुड़े कई समाजसेवी भी उपस्थित थे।
Related Posts
एमवे इंडिया ने गमीज और जेली स्ट्रिप्स फॉर्मेट में सप्लीमेंट्स की नई रेंज पेश की
Spread the love देहरादून, 9 फरवरी 2022: निरंतर उत्पाद नवप्रवर्तन के माध्यम से स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा क्षेत्र में अपने नेतृत्व को मजबूत करने के लिए देश की अग्रणी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक एमवे इंडिया ने पहली बार अपने प्रमुख ब्रांड न्यूट्रीलाइट के तहत ट्रेंडी, स्वादिष्ट, सुविधाजनक और सरलीकृत स्वरूपों में स्वादिष्ट गमीज और मुंह में घुलने वाली जेली स्ट्रिप्स जैसे न्यूट्रीशन सप्लीमेंट्स की एक रेंज पेश की है। इस रेंज में संपूर्ण स्वास्थ्य, रोग प्रतिरोधक क्षमता और हड्डियों व आंखों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पोषक तत्व समाहित किए गए हैंवर्तमान में युवाओं की व्यस्त जीवन शैली को समझते हुए एमवे ने उनकी दैनिक पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सक्रिय न्यूट्रीशन सॉल्यूशंस तैयार किए हैंवर्तमान में इस श्रेणी के तहत 3 उत्पाद पेश किए गए हैं- सीज द डे, स्ट्रॉबेरी फ्लेवर्ड गमीज, जिनमें विटामिन और खनिज होते हैं, जो समग्र स्वास्थ्य व रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं, डीफेंस, मुंह में घुलने वाली जेली स्ट्रिप्स, जिसमें विटामिन डी3 होता है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है, और आई कैंडी गमीज में ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन होते हैं, जो आंखों के स्वास्थ्य को बेहतर करते हैंलॉन्च की घोषणा करते हुए एमवे इंडिया के सीईओ अंशु बुधराजा ने कहा,“न्यूट्रीलाइट के तहत इस नई रेंज का लॉन्च ब्रांड के विकास में एक निर्णायक क्षण हैहमारा उद्देश्य न्यूट्रीशन के इन मजेदार और सुविधाजनक प्रारूपों के साथ एक स्वस्थ जीवन को बनाए रखने के लिए सप्लीमेंट्स के उपयोग को बढ़ावा देना है, जो आपकी पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैंलॉन्च पर टिप्पणी करते हुए एमवे इंडिया के सीएमओ अजय खन्ना ने कहा,“इन इनोवेटिव फॉर्मेट में सप्लीमेंट्स की हमारी नवीनतम पेशकश को हमारे प्रमुख ब्रांड न्यूट्रीलाइट द्वारा समर्थित एमवे की ओर से नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए कूल, ट्रेंडी और सरलीकृत पोषण के रूप में परिभाषित किया गया हैइसलिए गमीज और जेली स्ट्रिप्स प्रारूपों में न्यूट्रीलाइट की सप्लीमेंट्स की यह नई श्रंखला आधुनिक जीवन शैली की आवश्यक स्वास्थ्य और कल्याण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किए गए सुविधाजनक, स्वादिष्ट और सरलीकृत न्यूट्रीशन सप्लीमेंट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के सबसे आशाजनक तरीकों में से एक है।