देहरादून 30 सितंबर 2021 को उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश स्तरीय मांगों के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा मिला, जिसमें सर्वप्रथम 29 सितंबर को निदेशक माध्यमिक द्वारा विद्यालय संचालन के परिवर्तित समय सारणी पर जारी निर्देशों से भ्रम की स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया गया जैसा कि निर्देशों में विद्यालय संचालन का समय 9:30 बजे से 3:30 बजे तक उल्लेख किया गया है निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा जारी s.o.p. का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है l अतः s.o.p. में जारी निर्देशों के अनुसार विद्यालय में मात्र 4 घंटे शिक्षण कार्य किया जाना है, साथ ही एमडीएम और असेंबली को अग्रिम आदेशों तक स्थगित रखा गया है l जिज्ञासा करने पर निदेशक महोदया द्वारा स्पष्ट कहा गया है, की पूर्व के शासनादेश विद्यालय संचालन का समय शीतकालीन हेतु 9:30 प्रातः से 3:30 अपराह्न तक निर्धारित है किंतु कोविड-19 हेतु जारी एस ओ पी के क्रम में अभी भी मात्र 4 घंटे ही शिक्षण कार्य विद्यालयों में होगा शिक्षक निर्धारित समय तक अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे अतः छात्र छात्राओं के लिए प्रातः 9:30 बजे से 1:30 बजे तक विद्यालय समय निर्धारित होगा अध्यापक साय 3:30 बजे तक विद्यालय में ऑनलाइन एवं अन्य क्रियाकलाप करेंगे । इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य परिषद की प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है कि दीर्घकाल से मंडल स्तर पर लंबित डाउनग्रेड पदोन्नतिओं के निस्तारण के लिए समिति गठित कर 5- 6 वर्षों से प्रभारी रूप में कार्य कर रहे, प्रधानाचार्य को शिथिलता प्रदान करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजकर शीघ्र पदोन्नति प्रदान करने , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए शासन द्वारा जारी शासनादेश के क्रम में निदेशक महोदय द्वारा वार्ता में स्पष्ट किया गया की विद्यालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव भेजें और मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद स्तर पर मांगों के अनुरूप शासन से अनुमति प्राप्त करके नियुक्ति हेतु निर्धारित एजेंसी से नियुक्ति प्रक्रिया को प्रारंभ करेंगे अतः आवश्यकता अनुरूप विद्यालय नियुक्ति का प्रस्ताव जनपदों में मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे । प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग पर आश्वस्त कराया गया के शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी सामूहिक बीमा योजना से राजकीय की भांति अच्छादित किए जाने की मांग के संबंध में अवगत कराया गया कि शीघ्र ही इस पर कार्यवाही की जाएगी परिषद द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को भी समग्र शिक्षा से लाभान्वित कराए जाने के अनुरोध पर आश्वस्त किया गया कि प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा यद्यपि मुक्त लाभ प्रदेश सरकार द्वारा भी केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर स्वीकृत कराया जा सकता है तदर्थ सेवाओं का लाभ सेवानिवृत्त देको में दिलाए जाने की मांग पर निदेशक द्वारा वार्ता में अवगत कराया गया कि राजकीय में भी तदर्थ सेवाओं का लाभ सेवानिवृत्त लाभो में नहीं दिया जा रहा है वर्ष 2018 के पश्चात शासनादेश के फल स्वरुप सेवानिवृत्ति देयक मैं नहीं दिया जा रहा है। वार्ता में संयुक्त निदेशक श्री भूपेंद्र सिंह नेगी , प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र सुयाल, प्रांतीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक, जिला मंत्री देहरादून श्री अवतार सिंह चावला उपस्थित थे ।
Related Posts
निटको प्रायोजित करेगी ’ भारत का सबसे ऐक्सक्लूसिव डिज़ाइन ईवेंट
Spread the loveदेहरादून, 24 सितंबर 2021। भारत की जानी मानी सरफेस डिजाइन कंपनी निटको ने आज घोषणा की है कि वह मशहूर डिजाइन ईवेंट ’डायलॉग्स’ के 9वें संस्करण में भागीदारी करेगी जो की 29 सितंबर से उदयपुर, राजस्थान में होने जा रहा है। ‘डायलॉग्स’ में निटको अपने उत्पादों की विस्तृत रेंज प्रदर्शित करेगी जिनमें नया मेड इन इटली कलैक्शन, हैंडमेड टाइल्स, इर्म्पोटेड मार्बल, मोज़ैक, इनलेज़, मार्बल विंडो सिल, डोर जैम्ब्स, ट्रिम्स व ऐक्सैसरीज़, स्टोन फिनिश व कार्विंग आदि शामिल होंगे। 2015 में ’डायलॉग्स’ की शुरुआत हुई थी और तब से इसके 8 संस्करण आयोजित हो चुके हैं। इस साल ’डायलॉग्स’ में भारत के 40 जानेमाने आर्किटेक्ट व डिजाइनर ताज लेक पैलेस होटल, उदयपुर आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे। इससे पहले भी यह आयोजन ऐसे ही ऐतिहासिक पैलेस होटलों में होता रहा है जैसे ताज फलकनुमा पैलेस, रामबाग पैलेस, उम्मेद भवन पैलेस – ताकी आगंतुकों को पारंपरिक सिद्धांतों की जानकारी मिले जिनके आधार पर उस समय में बिना टेक्नोलॉजी के बगैर इन भव्य इमारतों का निर्माण किया गया था। ’डायलॉग्स’ के क्यूरेटर हैं वास्तुविद् संजय पुरी जिन्हें 270 से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा गया है। ’डायलॉग्स’ एक खास इंट्रैक्टिव प्लैटफॉर्म है जो उन वास्तुशिल्पियों, इंटीरियर डिजाइनरों और कंपनियों के बीच तालमेल कायम करता है जो दिलचस्प उत्पाद एवं प्रक्रियाओं की रचना करते हैं। यहां आने वाले प्रतिनिधि अपने डिजाइन फर्नीचरों का प्रदर्शन करेंगे तथा अपने डिजाइन प्रोजेक्ट एवं कॉन्सेप्ट आगंतुकों के समक्ष रखेंगे। यहां थीम आर्ट शो व टेक्नोलॉजी अपडेट्स होंगे तथा नए उत्पादों पर चर्चाएं भी होंगी। ’डायलॉग्स’ की ईवेंट डायरेक्टर ऋद्धिमा प्रभु ने कहा, ’’डायलॉग्स जैसा कोई अन्य आयोजन नहीं है जो हर नए संस्करण के साथ अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाता हो। यह इस उद्योग के सदस्यों को एकजुट करने वाला बहुत ही इनोवेटिव आयोजन है।’’ इस आयोजन के सहभागी बनने पर निटको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विवेक तलवार ने कहा, ’’डायलॉग्स का यह 9वां संस्करण है और इस आयोजन के सहभागी बनने पर हम बहुत रोमांचित हैं। वर्ष 2017 से हम प्रत्येक डायलॉग ईवेंट का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, यह आयोजन खास किस्म का तालमेल कायम करता है और विचारों को वास्तविकता में बदलने के और सहभागिता करने के रास्ते यहां से खुलते हैं। हमारे लिए इस आयोजन का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और हम उम्मीद कर रहे हैं की इस वर्ष भी यह आर्किटेक्चर, इंटीरियर डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन, टेक्नोलॉजी व कला का विशिष्ट शैली वाला संगम साबित होगा।’’