गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति द्वारा — शहीद मेजर दुर्गा मल्ल पार्क , गढी़ कैंट में — नवरात्रि के पावन अवसर पर *डाँडिया गरबा नाईट* का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डा श्रीमती सोनिया आनंद रावत ( अध्यक्ष गूँज सामाजिक स़ंस्था ) ,विशिष्ट अतिथि युवा पार्षद श्री सुशांत बोहरा, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा , ने माँ दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए विधिवत शुभारंभ किया | मुख्य अतिथि सोनिया आनंद ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीज समिति अपनी भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु — भव्य तीज मेले का आयोजन करती है , जिसे राज्य मेले का दर्जा प्राप्त है | आज इस समिति ने डाँडिया गरबा कल्चर को दर्शाने हेतु जो पहल शुरूआत की है वह एक सराहनीय पहल है |आज इस अवसरपर तीज समिति की ओर से दो निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु क्रमशः 90 हजार रूपये एवं 10 हजार रूपये की आर्थिक सहयोग राशि भी प्रदान की गयी | आज बालिका दिवस भी है इसलिए समिति की ओरसे खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु 10 युवा बालिका फुटबाल खिलाड़ियों को फुटबाल किट भी प्रदान की गयी | आज इस रंगारंग आयोजनमें लाईव सिंगर सोनाली राई और नीरज थापा ने अपने सुमधुर गीतों से डाडिया नाईट में समाँ बाँधा और लोग झूम कर नाचे |मुख्य अतिथि सोनिया आनंद जो स्वयं स्वर कोकिला उत्तराखण्ड है , उन्होने भी अपने गीतों का जलवा बिखेरा |कार्यक्रम में डा ०श्रीमती कंचन गुंसोला एवं श्रीमती शुभवंती उपाध्याय जज की भूमिका में रहे | डा्डिया नाईट में आये हुए कलाकारो नेभी अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध किया |डांडिया गीतों की ताल मे थिरकते कदमों ने पूरे माहौल को अपने रंग में रंग डाला |इस अवसर पर कर्नल विमल राई शर्मा, कर्नल बी०एस०क्षेत्री आचार्य सुशांत राज, श्री राज कुमार जायसवाल ओ०पी०गुरूंग शालिनी गुरूंग कर्नल माया चौधरी , सपना मल्ल मोनिका थापा उपस्थित थे |
Related Posts
हेमा नेगी करासी के नए गीत सेम नागराज जागर हुआ रिलीज
Spread the love देहरादून उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका हेमा नेगी करासी के नए गीत सेम नागराज जागर में सेममुखेम के मनभावक परिदृश्यों को फिल्माया गया हैराजपुर रोड स्थित एक होटल में गीत को रिलीज किया गयाकार्यक्रम में पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कीएचएनके प्रोडक्शन के बैनर तले बने गीत में सेम मुखेम की प्राकृतिक भव्यता और पहाड़ की चोटियां मन को रोमांचित करती हैंपर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने भी इस पारम्परिक जागर की सहराना करते हुए कहा कि गीत में उत्तराखंड की संस्कृति को संजोए रखने का काम किया हैउन्होंने कहा कि गीत के गायन शैली से हेमा नेगी करासी जी और महिपाल सिंह रावत जी ने उत्तराखंड की संस्कृति का साक्षात दर्शन करने का काम किया है।वहीं अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि इस तरह के गीत हमारी उत्तराखंड की संस्कृति को जीवंत रखते हैं। जिससे आने वाली पीढ़ी को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया जा सकता है। पर्यटन विभाग की अपर निदेशक श्रीमती पूनम चन्द ने कहा कि इस तरह के गीत बनाना उत्तराखंड की बोली-भाषा, संस्कृति और लोक परंपराओं का सम्मान हैइस मौके पर एच॰एन॰बी॰ गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन प्रो. एस॰पी॰ काला, गीत के निर्माता एवं एच॰एन॰बी॰ गढ़वाल यूनिवर्सिटी के अलम्नाई एसोसिएशन के सचिव महिपाल सिंह रावत भी मौजूद रहे।
एयरपे पेमेंट सर्विसेस ने15 लाख से ज्यादा लेनदेन करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की
Spread the loveदेहरादून। भारत के एकीकृत ओमनीचैनल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म- एयरपे पेमेंट सर्विसेस ने राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी ई-गवर्नेंस और सशक्तिकरण पहल ई-मित्र को ताकतवर बनाते हुए 15 लाख से ज्यादा लेनदेन करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस मौके पर एयरपे के संस्थापक एवं एमडी कुणाल झुनझुनवाला ने कहा, “एयरपे में यह भागीदारी हमारे लिए खास है यह भागेदारी एक अभूतपूर्व दौर में संपन्न हुई तथा इसने अभूतपूर्व महामारी के दौरान ही वित्तीय सेवाओं तक राज्य के नागरिकों की पहुंच बनाई। इसने सरकारी विभागों को डिजिटल-फर्स्ट वातावरण के अनुकूल बनने में भी मदद की। उन्होंने बताया कि ई-मित्र राज्य सरकार द्वारा कई निजी संस्थाओं के साथ मिलकर एक समर्पित, पारदर्शी और व्यावहारिक तंत्र खड़ा करने के लिए एक ही छत के नीचे राज्य की 300 से ज्यादा प्रदान करने योग्य सेवाओं के बल पर समुदाय की सहायता करने हेतु शुरू की गई पहल है। संदेश नायक आईएएस, आयुक्त एवं संयुक्त सचिव, राजस्थान सरकार ने बताया, “महामारी के दौरान डिजिटल पेमेंट्स में उछाल आया। यह हर किसी के उपयोग करने लायक एक सुरक्षित, विश्वसनीय और सरल प्रणाली के माध्यम से ही संभव हो सकता था। डीओआईटी एंड सी और ओआईसी ई-मित्र के टेक्निकल डायरेक्टर आर.के. शर्मा का कहना है “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एयरपे के साथ हुई हमारी सहभागिता के बाद से एयरपे ने मनी ट्रांसफर सेवाओं के तहत पांच लाख से ज्यादा लेनदेन किए हैं। फिलहाल एयरपे भारत के 549 जिलों, 37 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित 5,424 गांवों के 35 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है।