देहरादून।रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित धरोहर संस्कृति एवं कला के उत्सव के दूसरे दिन देश-प्रदेश के सुविख्यात शायरों ने अपनी शायरी से सबका दिल जीत लिया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुजतबा हसन के सितारवादन से हुई।धरोहर उत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसौन और संरक्षक विजय बग्गा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि इससे जरूरतमंद लोगों को एक ऐसी जगह भी मिल पा रही है,जहां से वे अपना मार्किट बना सकते हैं। साथ ही यहां के लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका भी मिल सकेगा। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत पद्मभूषण उस्ताद निसार हुसैन खान और पद्मविभूषण गुलाम मुस्तफा खान जैसे कलाकारों के घराने में पैदा हुए और रामपुर सहसवान घराने के मुजतबा हसन ने अपनी टीम अनूप शैलानी, विक्की शर्मा और सार्थक वोहरा के साथ सितारवादन कर के की। इसके साथ ही दर्शकों ने क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट्स का आनंद लिया। इसके बाद देश-प्रदेश के सुविख्यात शायरों शादाब अली, अल्तमस अब्बास, अमज़द खान अमज़द, इकबाल आज़र, दानिश देहलवी, डॉ ममता सिंह और नदीम आदि शायरों ने अपनी शायरी से सबका दिल जीत लिया। आयोजक अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग यहां पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। फ़िल्म निर्माता सुनील वर्मा ने कहा कि बेहद मुश्किल से और लोगों के सहयोग से ये जो आयोजन हो रहा है। इसको हर साल किया जाएगा। संस्कृतिकर्मी हिमांशु दरमोडा ने कहा कि धरोहर उत्सव को देहरादून के साथ ही दूसरे शहरों में करने को लेकर भी विचार किया जा रहा है। कहा कि सभी के सहयोग से ये आयोजन हो पा रहा है और आगे भी हो सकेगा।….पंजाबी लाइव बैंड का भी मजाशनिवार को दर्शक यहां पंजाबी लाइव बैंड का भी मजा ले सकेंगे। शुभ सहोता और उनकी टीम की ओर से ये प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही उत्तराखंड फोक ट्रूप की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी
Related Posts
श्री ने देहरादून में खोला अपना तीसरा स्टोर
Spread the love देहरादून,29 अक्टूबर,2021:त्यौहारों के सीजन के देखते हुए भारत के प्रमुख एथनिक वियर ब्रांडों में से एक श्री एसएचआर लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को बहल चौक राजपुर रोड़ देहरादून में अपना तीसरा स्टोर लॉन्च किया स्टोर का उद्घाटन श्री की संयुक्त प्रबंध निदेशक शीतल कपूर और रिदम फाइन आर्ट्स की प्रोपराइटर और सफल श्रृंखला सिग्नोरा, वुमन ऑफ सब्सटेंस रागिनी गुप्ता द्वारा किया गया। श्री अपने 100वें स्टोर को लॉन्च करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और देहरादून उस दिशा में 99वां स्टोर है! यह नया स्टोर रणनीतिक रूप से स्थित है और उपभोक्ताओं को वास्तव में अविश्वसनीय और आकर्षक खरीदारी अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है श्री के डायरेक्टर संदीप कपूर और संयुक्त प्रबंध निदेशक शीतल कपूर के निरंतर प्रयासों से ब्रांड पूरे भारत में अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्तार करना जारी रखे हुए है। वर्तमान में ब्रांड के 99 स्टोर हैं और अगले साल लगभग 150 स्टोर लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है। श्री की दृष्टि आज की महिलाओं को उनके दैनिक जीवन के अनुरूप स्टाइल और गुणवत्तापूर्ण पोशाक प्रदान करने की रही है। स्टोर लॉन्च के अवसर पर शीतल कपूर, संयुक्त प्रबंध निदेशक, श्री द इंडियन अवतार ने कहा, हम देहरादून में अपना तीसरा स्टोर लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। हम देहरादून में अपने ग्राहकों के लिए अपने विविध संग्रह को लाकर खुश हैं। श्री में, हम ग्राहक की नब्ज पर बने रहने पर गर्व करते हैं। हम तेजी से बदलते भारतीय एथनिक वियर सेगमेंट को समझते हैं और स्टाइल और डिजाइन की एक श्रृंखला पेश करके अपने ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। देहरादून में इस नवीनतम स्टोर के साथ, हम आपके लिए नवीनतम ऑटम-विंटर उर्फ फेस्टिव कलेक्शन लेकर आए हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि देहरादून को हमारा कलेक्शन पसंद आएगा।