देहरादून।15 अप्रैल 2023 को परेड ग्राउंड, बहुउद्देशीय हॉल, देहरादून में उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 10 वीं देहरादून जिला इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित की गई। इसमें लगभग 200 से अधिक देहरादून के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।श्री भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल मुख्य अतिथि और डॉ एस फारूक मुख्य संरक्षक यूकेएसटीए द्वारा उद्घाटन किया।
शनिवार को प्रथम दिन इस प्रतियोगिता में सब जूनियर अंडर 20 कि0ग्रा महिला वर्ग मे मायरा लखेरा ने गोल्ड, अद्विका अहलावत ने सिल्वर मेडल जीता, सब जूनियर अंडर 21 कि0ग्रा वर्ग में देवांश कुमार ने स्र्वण पदक, व सार्थक जैन ने रजत पदक हासिल किया। सब जूनियर महिला अंडर 22 कि0ग्रा वर्ग में रिमशा नूर ने स्वर्ण पदक, रितीशा बहेरा ने रजत पदक प्राप्त किया। सब जूनियर अंडर 23 कि0ग्रा वर्ग में वैभव पंवार ने गोल्ड मैडल व त्रयम श्रीवास्तव ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। सब जूनियर अंडर 24 कि0ग्रा0 महिला वर्ग में सीमा ने स्वर्ण पदक व हर्षिनी उनियाल ने रजत पदक और निया ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सब जूनियर 25 कि0ग्रा0 से कम में अंश कुमार ने गोल्ड मेडल, संभव ने सिल्वर मेडल और आदर्श प्रतापति और आदित्य ने कांस्य पदक जीते। सब जूनियर महिला अंडर 26 कि0ग्रा वर्ग में आराध्या राणा ने गोल्ड मेडल और उन्नति सेमवाल ने सिल्वर पदक प्राप्त किये।
अंत में जूनियर अंडर 27 कि0ग्रा0 वर्ग रियांश कुमार ने स्र्वण पदक, पारितोष बयाना ने रजत पदक और शौर्य कुमार कांस्य पदक हासिल किए। मास्टर जावेद खान महासचिव,हिना हबीब आयोजन सचिव , डॉ. प्रेम कश्यप , सेवानिवृत्त कैप्टन मेगाराम, आई.पी. सक्सेना , मनीष कुमार उप्रेती उपस्थित थे, बच्चों को खेल के बारे में प्रेरित करते थे।