दिव्यांग जन को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया

Spread the love

देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थाने में गैल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर योजना के अंतर्गत एलिम्को के सहयोग से राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन में दिव्यांग जन को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया गेल इंडिया के सीएसआर फंड से वितरण किये जाने वाले सहायक उपकरणों में मोटराइज्ड ट्राई साइकिलए श्रवण यंत्रए ट्राई साइकिलए वैशाखीए व्हील चेयरए स्मार्ट केनए स्मार्टफोन आदि सहायक उपकरणों का वितरण राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान के एडिप विभाग के अंतर्गत किया गया।


मुख्यता यह कार्यक्रम गैल इंडिया एवं एलिम्को के सीएसआर फंड के अंतर्गत दिव्यांग जनों को पूर्व में चयनित कर सहायक उपकरण वितरित किए गए आज के इस उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास व गेल इंडिया के महाप्रबंधक श्री हाशिम अंसारी सीएसआर मैनेजर श्री हरी चंद्र जी एवं प्रबंधक एलिम्को श्री गणेश शुक्ला जी श्री शशांक शुक्ला श्री अनिल नायक अस्थि विशेषज्ञ और राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान के श्री जगदीश लखेडा प्रशिक्षण एवं स्थानन अधिकारी श्री भूपेन्द्रर राणा श्री आमोद सिह आदि के सहयोग से आज लगभग 78 दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरण किए गए बचे हुए दिव्यांगजनों को कल प्रातः वितरण किया जाना प्रस्तावित है।