तीन लाख के जेवरात व डेढ लाख रूपये की नगदी के साथ दो गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। पुलिस ने चोरी के तीन लाख के जेवरात व डेढ लाख रूपये की नगदी के साथ एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने बताया कि आदर्श कालोनी निवासी पवन सिंह ने अपने घर मे ंचोरी होने का मुकदमा रायपुर थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने जांच के दौरान क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों का आवलोकन किया तो महत्वपूर्ण जानकारी मिली। जिसमें दो व्यक्तियो की गतिविधिया संदिग्ध पाई गई जिसके आधार पर एक युवक व उसके साथ एक नाबालिग कोे रूद्रलोक कालोनी से गिरफ्तार किया गया।

अपना नाम राम संजय पुत्र संजय निवासी आदर्श कालोनी नेहरू ग्राम बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन लाख रूपये के जेवरात व डेढ लाख रूपये नगद बरामद कर लिये। पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि उसके पिता आटो चलाते है तथा वह लोग दो बहन, एक भाई है, वहं कक्षा 9 तक पढा है तथा आजकल घर पर खाली है। उसका दोस्त नाबालिक, जो कि उसके घर के पास ही रहता है, दोनों नशा करते है।

नशे के आदि होने के कारण छोटी मोटी चोरी करता रहता हैं। उनके पडोस में रहने वाले पवन सिंह अपने घर नजीबाबाद परिवार सहित गये हुए थे, जिसकी जानकारी होने पर उसने अपने मित्र के साथ, जो नाबालिग है, उक्त घर में चोरी की योजना बनायी और 26 दिसम्बर की रात को दोनों ने देखा कि उनके घर के गेट पर ताला लगा हुआ है, दोनों रात में उनके घर की दीवार कुदकर अन्दर घर में घुसे और दरवाजे का ताला तोडकर कमरे में रखे आलमारी का लाकर तोडकर उसमें रखे सोने व चांदी के जेवर तथा 1,56000 रूपये चुरा लिये थे, जिनमें से कुछ रूपये खर्च कर लिये थे। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।