जोशीमठ का अस्तित्व संकट में है किंतु सरकार को चिंता एनटीपीसी की है जनता की नहीं

Spread the love

देहरादून 29जनवरी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा आहुत देशव्यापी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तत्वाधान में आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी के नेतृव में देहरा कैंट विधानसभा कवाली ब्लॉक के पंडितवाडी , वसंत विहार क्षेत्र में  कॉंग्रेस जनों ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई । इस मौका पर महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने  कहा कि आज देश के सारे सार्वजनिक उपक्रमों को मोदी सरकार बेचने में लगी है, महंगाई ने आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है।

इन सब मुद्दों से जनता का ध्यान बंटाने के लिए  पूरे देश को नफरत को आग में झोंकने का काम किया है। श्री जसविंदर सिंह गोगी ने कहा  कि उत्तराखंड में पिछले छह सालों में भाजपा की राज्य सरकार ने प्रदेश को हर छेत्र में पीछे धकेल दिया है, उन्होंने कहा कि बेरोजगारी पिछले पचास वर्षों में सबसे ऊंचे स्तर पर है, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों में सरकारी उपेक्षा के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, मसूरी समेत अनेक पर्वतीय इलाकों में भूधसाव व मकानों के दरकने के मामले सामने आए लेकिन सरकार जान बूझ कर उन्हें नजरंदाज करने में लगी है।

गोगी ने कहा कि आज जोशीमठ का अस्तित्व संकट में है किंतु सरकार को चिंता एनटीपीसी की है जनता की नहीं।  राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से जो वातावरण पूरे देश में निर्मित हुआ है उसको अब महानगर के हर वार्ड हर  घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को शुरू हुआ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान महानगर के सभी 100 वार्डों में लगातार दो महीनों तक चलेगा और हर घर दस्तक दे कर लोगों को भाजपा सरकार की कारस्तानियों से अवगत करवाया जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सूर्यकांत धस्मानाने कहा कि पिछले चार वर्षों से पूरा देहरादून महानगर स्मार्ट सिटी के नाम पर बदरंग हो रक्खा है, सड़कें खुदी पड़ी हैं और शहर में पानी निकासी के लिए कोई ड्रेनेज प्लान नहीं है। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है। आज के कार्यक्रम  संयोजक श्री अभिषेक तिवारी थे और कार्यक्रम का संचालन श्री संजय शर्मा ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सूर्यकांत धस्माना, सोनिया आनंद ,अभिषेक तिवारी, संजय शर्मा ,लकी राणा ,रामबाबू ,प्रेम सागर ,अवधेश कटारिया ,शोभित तिवारी ,सलीम, यसपाल सेठी,विजय प्रसाद भट्टराई ,सूरज छेत्री वीरेंद्र पंवार ,फैसल, सरोज चौहान, सरस्वती,संगीता, आदि मौजूद थे।