देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अन्तर्गत एच0आई0वी0/एड्स एवं टी0बी0 की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु नाको, भारत सरकार द्वारा चयनित ‘‘साथी संस्थान’’ द्वारा आज दिनांक 22 अक्टूबर, 2021 को स्टेट लाँच कार्यक्रम का आयोजन होटल पैसिफिक, राजपुर रोड़, देहरादून में किया गया, जिसके अन्तर्गत एच0आई0वी0/एड्स एवं टी0बी0 कार्यक्रम से सम्बन्धित विभिन्न प्रषिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 तृप्ति बहुगुणा, महानिदेषक, चिकि0 स्वा एवं प0क0 एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया एवं मंच पर आसीन अतिथियों को पुश्पगुच्छ भेंट किये गये। इसके पष्चात श्रीमती लक्ष्मी रामकृश्णन, परियोजना निदेषक, साथी संस्थान ने उक्त स्टेट लाँच कार्यक्रम के अन्तर्गत माँ से बच्चे को होने वाले एच0आई0वी0 संक्रमण की रोकथाम हेतु म्डज्ब्ज् कार्यक्रम एवं जेल इंटरवेंषन कार्यक्रम के अन्तर्गत एच0आई0वी0, टी0बी0, हैपेटाइटिस एवं सिफलिस जांच व उपचार कार्यक्रम को उत्तराखण्ड के जनपदों में सफल संचालन हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी। तत्पष्चात डॉ0 मीनू वैष, अध्यक्ष-थ्व्ळैप्, द्वारा साथी संस्थान एवं उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा स्वेतना कार्यक्रम के अन्तर्गत पी0पी0पी0 मोड में चल रहे कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
तत्पष्चात डॉ0 मयंक बड़ोला-अपर परियोजना निदेषक, यूसैक्स, द्वारा यूसैक्स के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों से सम्बन्धित जानकारी दी गयी साथ ही जेल इंटरवेंषन कार्यक्रम के विशय में जानकारी गयी। मुख्य अतिथि डा0 तृप्ति बहुगुणा, महानिदेषक, चिकि0 स्वा एवं प0क0, द्वारा साथी संस्थान द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम में सम्बन्धित जनपदों से आये विभिन्न अधिकारियों से सहयोग प्रदान किये जाने हेतु अपील की गयी। उक्त कार्यक्रम में साथी संस्थान द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य प्रतिभागियों को मोमेण्टोज वितरित किये गये। अन्त में साथी संस्थान की सुश्री प्रियंबदा मोहन्ती द्वारा कार्यक्रम के समापन में सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री पवन कुमार कोठारी जेलर, विभिन्न जनपदों के क्षयरोग अधिकारी के साथ-साथ श्री संतराम पांचाल-उप निदेषक (वित्त), श्री अनिल सती, संयुक्त निदेषक-आई0ई0सी0 एवं उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के विभिन्न कार्यक्रम अधिकारियों के साथ ही टी0एस0यू0 व सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।