देहरादून। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के पुनर्मतदान की माँग को ख़ारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे विडीयो क्लीपिंग को आधार बनाकर पोस्टल वैलेट मतों को अवैध बताने पर जुटी है,लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस डरी हुई है। उन्होंने कहा कि जिस वीडियो की चर्चा चल रही है पुलिस निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उसकी जांच कर रही है। जबकि उसकी सच्चाई सामने आने के बजाय कांग्रेस अब पोस्टल वैलेट वोटिंग दोबारा कराने का कुतर्क सामने रख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह गैर जरुरी माँग ईवीएम से लेकर शुरू हुई और अब ईवीएम पर अटक गयी। जब तक कोई बात प्रमाणित नहीं हुई तब तक उसको लेकर आरोप प्रत्यारोप और नकरात्मक वातावरण का सृजन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की हताशा और सैनिको तथा बुजुर्गो के अपमान की कृत्य को देख रही है। निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गो की सहूलियत के लिए उन्हें पोस्टल वैलेट मतदान की व्यवस्था दी तो सैनिको और चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को यह व्यवस्था शुरू से ही रही है। कांग्रेस को धैर्य और सब्र का इंतजार कर किसी के अपमान से बचने की जरुरत है।
Related Posts
पेटीएम ने अपनी रेंट पेमेंट सर्विसेज के विस्तार की घोषणा की
Spread the loveदेहरादून-17 दिसंबर 2021- वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड के स्वामित्व में पेटीएम उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए भारत का प्रमुख डिजिटल इकोसिस्टम है। पेटीएम ने आज अपनी रेंट पेमेंट सर्विसेज के विस्तार की घोषणा की है। इसके तहत कार रेंटल, फर्नीचर रेंटल और वेडिंग सर्विसेज जैसे वेन्यू, कैटरिंग और डेकोरेशन के साथ ही गेस्ट हाउस का किराया और सोसाइटी का मेंटेनेंस चार्ज देने जैसी कई श्रेणियों के लिए पेटीएम सर्विसेज का विस्तार किया गया है। मौजूदा समय में पेटीएम से पेमेंट करने के विकल्पों के साथ ये अतिरिक्त ऑप्शंस दिए गए हैं। इस समय मकान और दुकान का किराया, प्रॉपर्टी डिपॉजिट, टोकन अमाउंट और ब्रोकरेज फीस देने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल किया जाता है। किराए का भुगतान सीधे लाभार्थी के बैंक में जमा करने के लिए उसके यूपीआई आईडी पर किया जाता है। इससे पेमेंट की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में आ जाएगी। आप लाभार्थी के बैंक अकाउंट के डिटेल भरकर भी सीधे पेमेंट कर सकते हैं। रुपये भेजने वालों की सुविधा के लिए कंपनी कई पेमेंट मोड ऑफर करती है, जिसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पेटीएम यूपीई, पेटीएम पोस्टपेड (बाय नाउ, पे लेटर) और नेटबैंकिंग आदि शामिल हैं। यह प्लेटफॉर्म क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूजर्स को 10 हजार रुपये का रेंटल पेमेंट करने पर 10 हजार रुपये तक का कैशबैक सुनिश्चित करता है। इसके अलावा नए और मौजूदा यूजर्स क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक से रेंट पेमेंट के लिए इनाम भी हासिल कर सकते हैं। रेंट पेमेंट फीचर का उपयोग करने के लिए किसी दोस्त को रेफर करने से यूजर्स 10,000 कैशबैक पॉइंट्स भी जीत सकते हैं। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, “रेंट पेमेंट हमारे लिए एक महत्वपूर्ण श्रेणी है। हमने रेंट पेमेंट सुविधा का विस्तार करते हुए कार, फर्नीचर रेंटल ओर वेडिंग सर्विसेज के पेमेंट को भी इसमें शामिल किया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका उपयोग कर सकें और घरों में सुविधा दी जा सके। पेटीएम ऐप पर पेमेंट के कई विकल्पों के साथ अब यूजर्स हर महीने दिए जाने वाले किराए का भुगतान समय पर कर सकते हैं और इसके साथ ही कई आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।” रेंट पेमेंट फीचर के साथ, पेटीएम ने यूजर्स को एक डैशबोर्ड से सभी तरह की रेंटल सर्विसेज को ट्रैक करने और पेमेंट को मैनेज करने में सक्षम बनाया है। कुल मिलाकर इससे यूजर्स को शानदार अनुभव तो मिला ही है। इसके साथ ही उनको मिलने वाली सुविधाएं भी बढ़ी हैं। पेटीएम पर किराए का भुगतान तीन आसान चरणों में किया जा सकता है। इसके लिए यूजर को “पेटीएम होमस्क्रीन” पर “रिचार्ज एंड पे बिल्स” सेक्शन में जाकर केवल रेंट पेमेंट का ऑप्शन चुनना पड़ता है। इस पेज पर वह लाभार्थी का बैंक अकाउंट नंबर लिख कर नेक्सट स्टेप पर जा सकते हैं। इसके बाद उन्हें किराए की राशि भरनी होती है और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पेटीएम, यूपीआई, पेटीएम पोस्टपेड और नेटबैंकिंग में से अपने पेमेंट मोड का सिलेक्शन करना पड़ता है, जिससे वह पेमेंट करना चाहते हैं।