देहरादून, 04 मार्च। डीबीएस कॉलेज में एनएसयूआई द्वारा छात्र समारोह में होली मिलन एवं धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य और गायकी की बेहतरीन प्रस्तुति प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने छात्र जीवन की बातें साझा करते हुए कहां की होली का शुभ मौका है, अपने दिल की बात खुलकर एक दूसरे से करें। आप में से एक दिन कोई छात्र डॉक्टर, इंजीनियर, नेता, अधिकारी या फिल्मी कलाकार बनेगा यह तो तय है। आप ही देश का भविष्य है।
उन्होंने सभी छात्रों को होली की शुभकामनाएं दी और होली को आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सोनिया आनंद एवं उद्यमी अरुण चमोली ने छात्र छात्राओं को संबोधित कर होली की शुभकामनाएं दी। छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण टमटा, छात्र नेता संदीप दीवान, उज्जैन, सौरभ गुलेरिया, मनोज राम सहित अनेक छात्रों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर शॉल उड़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।