देहरादून। गो फर्स्ट (पूर्व में गोएयर के नाम से मशहूर) ने आज देहरादून से मुंबई और दिल्ली की सीधी उड़ानों के लॉन्च की घोषणा की है। इसके साथ ही एयरलाइन ने अपनी रीजनल कनेक्टिविटी को मजबूत किया है। पहली उड़ान जी8 2306 आज देहरादून से दोहपर 3 बजे निकली थी और शाम 4ः15 बजे दिल्ली पहुँची। नये स्टेशन के जुड़ने से गो फर्स्ट की मजबूत नेटवर्क क्षमता और भी सुदृढ़ होगी और मेट्रो तथा टीयर 1 शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इस प्रकार ग्राहकों के लिये विकल्प बेहतर होंगे। एक ही दिन की रिटर्न फ्लाइट से यात्री अपनी यात्रा की बेहतर योजना बना सकेंगे और उनका समय बचेगा। इससे बिजनेस और लीशर, दोनों के मामले में इस क्षेत्र को जरूरी बढ़ावा मिलेगा। देहरादून मुंबई (रोजाना 1 उड़ान) और दिल्ली (रोजाना 2 उड़ानें) से जुड़ेगा और उसे अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, बेंगलुरू, कोलकाता, रांची, पटना, वाराणसी और गोवा के लिए और यहां से कनेक्शन मिलेंगे। इस बारे में गो फर्स्ट के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री कौशिक खोना ने कहाः ‘’गो फर्स्ट में हमने लगातार ऐसा मजबूत नेटवर्क बनाने का प्रयास किया है, जो हमारे ग्राहकों की यात्रा को आसान बनाए और उन्हें चुनने के लिये अच्छे विकल्प दे। इन नये स्टेशनों के जुड़ने से न केवल हमारा नेटवर्क मजबूत होगा, बल्कि ग्राहकों को मेट्रो और अन्य महत्वपूर्ण शहरों तथा उनके आगे भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। हम ग्राहक सेवा और क्षमता का उच्चतम स्तर बनाये रखते हुए वृद्धि करना जारी रखेंगे।‘’ क्षमता और ग्राहक संतोष पर केन्द्रित होकर गो फर्स्ट अपनी “यू कम फर्स्ट‘’ फिलोसॉफी के अनुसार अपने यात्रियों को उड़ान और एयरपोर्ट का सुचारू अनुभव देने की कोशिश करती है। नये इंटरनेशनल और डोमेस्टिक सेक्टर्स को खोलकर और अपने फ्लीट में नये एयरक्राफ्ट जोड़कर वह हालिया समय में वृद्धि के रास्ते पर है। गो फर्स्ट का एयरक्राफ्ट फ्लीट विश्व के सबसे नये में से एक है, जिसके बेड़े की औसत उम्र 3.6 साल है।
Related Posts
दूनवासियों के लिए केवल 8,999 रु. में इन्फिनिक्स हॉट 30आई स्मार्टफोन
Spread the love देहरादून। दूनवासियों के लिए प्रीमियम लुक्स और दोगुनी रैम के साथ एक प्रो की तरह मल्टीटास्क करने का मौका लेकर आया है इन्फिनिक्स। वो दिन बीत गए जब कम बजट का स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को क्वालिटी, स्टोरेज क्षमता या फिर स्मार्टफोन की खूबसूरती के मामले में मन को मारना पड़ता था। इन्फिनिक्स की नई विशेषताओं से भरपूर हॉट सीरीज़, हॉट 30आई सभी अपेक्षाओं को पीछे छोड़ देगी। इन्फिनिक्स की यह गेम-चेंजिंग डिवाईस मल्टी-टास्किंग के लिए सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि इसमें आकर्षक रूप के साथ दोगुनी मैमोरी है। अनीष कपूर, सीईओ इन्फिनिक्स इंडिया ने शुक्रवार को लॉन्च के मौके पर बताया कि 8,999 रु. के विशेष मूल्य में 16 जीबी की एक्सपैंडेबल मैमोरी, 128जीबी की स्टोरेज, प्रीमियम डायमंड पैटर्न डिज़ाईन, शक्तिशाली बैटरी और 50 मेगापिक्सल के ड्युअल एआई कैमरा एवं बेहतर सुरक्षा के साथ हॉट 30आई दूनवासियों के लिए प्रस्तुत है। अनीष कपूर ने कहा कि इन्फिनिक्स में हमारा ध्यान हर नए स्मार्टफोन के साथ उपयोगी इनोवेशंस द्वारा यूज़र्स का अनुभव बेहतर बनाने पर है। अपनी हॉट सीरीज़ में हमने फुली-लोडेड किफायती डिवाईसेज़ की श्रृंखला का विकास किया है, जिसमें अनेक अतिरिक्त विशेषताएं हैं। ऑक्टाकोर मीडियाटेक जी37 सीपीयू और एआरएम माली-जी57 जीपीयू के साथ हॉट 30आई एन्ड्रॉय 12 पर चलता है, और विभिन्न फंक्शंस एवं टास्क के दौरान त्वरित और सुगम परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसलिए भारी फाईल डाउनलोड करने, वीडियो या अन्य कंटेंट देखने जैसे काम ज्यादा पॉवर लिए या बैटरी खत्म किए बिना ही पूरे हो जाते हैं। कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए इस प्रोसेसर के साथ हाईपर इंजन 2.0 टेक्नॉलॉजी की सपोर्ट दी गई है, जिससे यूज़र्स को बहुत ही तेज रिस्पॉन्स मिलता है, और वो हमेशा कनेक्टेड रहते हैं। इस डिवाईस में डार-लिंक 2.0 इंजन भी है, जो सीपीयू और जीपीयू के इंटैलिजेंट डाईनैमिक मैनेजमेंट द्वारा गेम्स खेलते हुए सुगम परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है और बैटरी लाईफ को बढ़ाता है।