गोर्खाली सुधार सभा में दशहरा के उपलक्षमें हाम्रो दशैं सांस्‍कृतिक महोत्सव-2021 का आयोजन

Spread the love

आज गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशा सभागार में हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक पर्व दशहरा के उपलक्षमें हाम्रो दशैं सांस्‍कृतिक महोत्सव-2021 का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय पुष्कर सिंह धामीजी , मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड*, काबीना मंत्री माननीय गणेश जोशीजी, गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी , ले०जनरल शक्ति गुरूंग , ले०जनरल राम सिंह प्रधान, एवं ले०टी०डी०भूटिया ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया |मा०मुख्यमंत्रीजी ने सभी प्रदेश वासियों को दशहराकी शुभकामनाएं दीं | सभा के अध्‍यक्ष जी ने मुख्य अतिथि जी का स्वागत अभिनंदन किया | सर्वप्रथम मंच पर दुर्गा वंदना करते हुए माँ अम्बे भगवती का आवाह्न किया | अध्यक्ष ने उपस्थित सभी अतिथिगण का अभिवादन करते हुए कहा कि गोर्खाली सुधार सभा  विगत 83 वर्षों से समाजहित एव उत्थान के प्रति अनवरत कार्यरत है | समय समय पर शिक्षाके क्षेत्रमें प्रोत्साहन हेतु मेघावी छात्र-छात्राओंको छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती है | असहाय गरीब जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | स्व रोजगार हेतु महिलाओं को सिलाई -कढा़ई एवं युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण भी निःशुल्क दिया जाता है | भारतीय सेना में भर्ती हेतु पूर्व प्रशिक्षण भी दिया जाता है |समय-समय पर वृक्षारोपण अभियान , रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण एवं नशा मुक्ति काउंसलिंग शिविरों का आयोजन भी किया जाता है |

होनहार प्रतिभाओं एवं वरिष्ठ समाजसेवियों को सम्मानित भी किया जाता है |

महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्रीजी ने अवगत कराया कि दशहरा गोर्खाली समाज का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है , जिसमें हम नौ दिनों तक माँ दुर्गाकी आराधना -पूजा करते हैं | घरों में जौं (जँवरा)बोते हैं | विजयदशमी के दिन घरके बड़े -बुजुर्ग परिवार के सदस्यों को दही -चावलका टीका लगाते हैं और बालों में जँवरा सजाते है , साथही सभीको उपहार -दक्षिणा आदि भी देते हैं | घर -घरमें विभिन्न गोर्खाली व्यंजनों का सभी आनंद लेते है |समस्त गोर्खाली समाज में पूरे पाँच दिनों तक दशहरे का जश्न बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है |

मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि आज के आयोजन में अपनी संस्कृति को दर्शाने हेतु मनमोहक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी हुए | जिनमें – कौसेली सांगितिक ग्रुप, गुराँस सांस्‍कृतिक कला केंद्र, क्लेमेंटाऊन शाखा, रायवाला शाखा, भारतीय मगर समाज समिति, किराँत राई संस्था, लिम्बु एसोसियेशन एवं तमुधिं गुरूंग समाज के कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया | इस अवसर पर कईं विभूतियों को सम्मान से भी नवाजा गया १. कर्नल मोहित थापा – (सेना मेडल)२. कै०बी०एस०मल्ल (अ०प्रा०) -( सेना मेडल) ३. वीर नारी श्रीमती आशा जी w/० शहीद मोहन सिंह ( शौर्य चक्र)४. श्री चेतन गुरूंग – (खेल एवं पत्रकारिता)५. श्री सौरभ क्षेत्री – ( स्वर्ण पदक विजेता, शूटिंग)६. श्रीमती दीप्ति रौतेला D/O स्व०कमला थापाजी -( राष्ट्रपति पुरस्कार, फ्लोरेंस नाईंटिंगेल अवार्ड की विजेता) ७. श्री डी०एल०खत्रीजी -(वरिष्ठ नागरिक ) ८. सु० प्रवीण कुमार राई – ( सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण)*मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी  , मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने निम्नलिखित घोषणाएँ की 1) गोर्खाली सुधार सभा के जीर्णोद्धार कार्य हेतु 51 लाख रूपये |2) गोर्खा मिलट्री इंटर काॕलेज देहरादून के जीर्णोद्धार |3) स्व० कर्नल आर० बी० गुरूंग  VrC की स्मृति में उनके नाम से राँझावाला ( रायपुर) में एक द्वार का निर्माण* |4) गढी़ कैंट , जैंतनवाला, घंघोडा़ में 10 किलोमीटर आंतरिक सड़कों का निर्माण5) बलभद्र खलंगा स्मारक की टूटी हुई सड़क का पुननिर्माण कार्य इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री , उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा, सांस्‍कृतिक सचिव श्री वाई० बी०थापा, सचिव श्री मधुसूदन शर्मा, खेलमंत्री श्प्रीतम सिंह गुरूंग , कोषाध्यक्ष श्री पी०के०क्षेत्री,पूर्व अध्‍यक्ष कर्नल बी०एस०क्षेत्री,क० सी०बी०थापा, क० सी०बी०थापा, शंकर थापा, पूर्णिमा प्रधान, विमला थापा , मोनिका थापा, नीलम क्षेत्री, एवं समस्त शाखाध्यक्ष  , ज्योति कोटिया, कमला थापा , उपासना थापा, उपस्थित थे |