देहरादून 26 जनवरी: 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास में झण्डारोहण किया। इस अवसर पर मंत्री ने देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को गणंतत्र दिवस की शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी मनोज जोशी, समीक्षा अधिकारी देव सिंह रावत, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, विनोद जोशी, डा0 ओपी कुलश्रेष्ठ, अमन, जीवन लामा, प्रदीप कुमार, मुकेश, शैलेन्द्र, विमल घिल्डियाल आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
शिविर में इस्तेमाल में न आने वाले सामान को जरूरतमंदों के लिए किया डोनेट
Spread the love देहरादून 06 अक्टूबर, 2021। कचरा बनकर घर के कोने में पड़े सामान को जरूरतमंदों को दान स्वरूप देकर उनकी जिंदगी में खुशियां लाई जा सकती हैं। अभिव्यक्ति सोसाइटी की ओर से इस पहल के साथ आयोजित किये गये शिविर में महिलाओं ने अपने घरों में कचरा बन चुके और इस्तेमाल न आने वाले सामान को डोनेट किया। सोसाइटी की गीतांजली ढौंढियाल ने कहा कि इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं को कचरा बनने से रोकने के लिए हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के नजरिये से भी इस दिशा में अपना योगदान देना चाहिए। कट्स इंटरनेशनल संस्था की पहल पर दून की राजराजेश्वरी कॉलोनी में अभिव्यक्ति सोसाइटी की ओर से आयोजित कम्यूनिटी शेयरिंग शिविर में कॉलोनी की महिलाओं ने पुराने कपड़े, प्लास्टिक का सामान और किताबें जरूरतमंदों के लिए डोनेट किये। शिविर में महिलाओं ने सामूहिक सहभागिता के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने भी सुझाव रखे। इस मौके पर अभिव्यक्ति सोसाइटी की अध्यक्षा दामिनी ममगाईं, शालिनी सुरीरा, सत्यजीत दत्ता, रोमा रानी, शकुन्तला गौड़, पुष्पा भाकुनी, सुचित्रा कंडवाल आदि मौजूद थे। हर साल मनाया जाता है ग्रीन एक्शन वीक: हर साल अक्टूबर के पहले सप्ताह के दौरान मनाया जाने वाला ग्रीन एक्शन वीक (जीएडब्ल्यू), एक वैश्विक अभियान है। अफ्रीका, एशिया, यूरोप, उत्तर और दक्षिण अमेरिका के 40 देशों में लगभग 60 संगठन 2021 में अभियान में भाग ले रहे हैं। ग्रीन एक्शन वीक स्वीडिश सोसाइटी फॉर नेचर कंजर्वेशन (एसएसएनसी) द्वारा एक पहल है और भारत में समन्वयित है। कट्स इंटरनेशनल, एक वैश्विक एडवोकेसी ग्रुप है जिसका मुख्यालय जयपुर में है। कट्स इंटरनेशनल के निदेशक जॉर्ज चेरियन ने कहा कि इस साल का अभियान महामारी के संदर्भ में तैनात है, जिसका स्थायी खपत पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
सामुदाय केंद्रित प्रयासों के जरिए झारखंड में 600 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा
Spread the loveदेहरादून-22 मई 2022– डालमिया भारत समूह की कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएफ) ने बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत सामुदाय केंद्रित प्रयासों के जरिए झारखंड में 600 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य डीबीएफ की दीक्षा ( डालमिया इंस्टीट्यूट आफ नालेज एंड स्किल हारनेसिंग) केंद्र के तहत एक कौशल प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना कर आसपास के गांवों के युवाओं को प्लेसमेंट आधारित अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करना है। इस एमओए पर हस्ताक्षर श्री चौधरी रत्नेश कुमार सुधांशु, उपमहाप्रबंधक (सीएसआर एंड सेल-उदय), सेल-बोकारो स्टील प्लांट और श्री विशाल भारद्वाज समूह प्रमुख-सीएसआर, डालमिया भारत समूह व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डालमिया भारत फाउंडेशन ने किए। “अपनी स्थापना के वर्ष 2009 से ही हमने अपनी भूमिका को संसाधन उपलब्ध कराने वाले से परिवर्तित हो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाला होते देखा है। जहां हमने विकास व बेहतरी के लिए परिवर्तन का एक मानक उत्पन्न किया है वहीं हमारी कोशिश रहती है कि हम आर्थिक व पर्यावरणीय आवश्यकता को पूरा करते हुए सामाजिक दूरी को पाटने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं”, श्री विशाल भारद्वाज समूह प्रमुख-सीएसआर, डालमिया भारत समूह व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डालमिया भारत फाउंडेशन ने कहा। “अपने नेतृत्व एवं सामाजिक परिवर्तन को पाने के समर्पण के जरिये हम देश भर में लोगों को अवसर प्रदान करने के विजन पर काम करते रहेंगे. जिससे वह अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर बदले में समुदाय को योगदान दे सकें. हम बीएसएल से अपनी भागीदारी को लेकर आशान्वित हैँ और अपने उद्योग के शीर्षथों से भी जुड़ने का आह्वान करते हैँ. जिससे कि हम महत्वपूर्ण एवं टिकाऊ बदलाव लाकर सामाजिक, आर्थिक व पर्यावर्णिय प्रगति को सुरक्षित कर सकें.”। डीबीएफ के सहयोग से बोकारो स्टील सिटी में संचालित कौशल विकास केंद्र झारखंड में सामाजिक इको सिस्टम को मजबूत करने में मदद करेगा. जहां बीएसएल आधारभूत जरूरतों में मदद करेगा वही डीबीएफ दैनिक गतिविधियों का प्रबंधन दैनिक गतिविधियों का प्रबंधन और केंद्र पर फैकल्टी व प्लेसमेंट में मदद करेगा। “बीएसएल एवं डी बी एफ एक साझा विजन व वैल्यू सिस्टम के साथ समाज में परिवर्तन लाने के लिए डेमोग्राफिक डिविडेंड को मजबूत करते हुए स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण के जरिए सशक्त बना कर उन्हें बाजार के लायक तैयार कर रहे हैं”, श्री चौधरी रत्नेश कुमार सुधांशु, उप महाप्रबंधक। “हमारा यह निश्चित मानना है कि इस मिली जुली योग्यता व अनुभव से हम दीक्षा में युवाओं को शिक्षित करते हुए उन्हें गुणवत्ता वह आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण देकर उद्योगों में रोजगार के लिए उपयोगी बनाएंगे”। टिकाऊ व लगातार आय अर्जन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण को स्वरोजगार व अन्य ट्रेडों में जैसे असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, सोलर पीवी इंस्टालर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट व कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट में विभाजित किया गया है. इसी के साथ मांग व भविष्य की संभावना के आधार पर अन्य कोष भी जोड़े जाएंगे. यह केंद्र बीएसएल के दायरे में आने वाले गांव में रहने वाले युवाओं के विकास पर केंद्रीय होगा। “डालमिया भारत फाउंडेशन में हमारा विशेष ध्यान समुदाय आधारित सलूशन और बढ़ते वैश्विक मामलों को सुलझाने के लिए उद्देश्य परक कार्य करने का रहा है. इनमें शामिल है जीविका के अवसरों की अनुपस्थिति, जलवायु परिवर्तन, पानी की कमी, संसाधनों का घटना और सामाजिक बुनियादी ढांचे में कमी”, बोकारो डीसीबीएल इकाई प्रमुख श्री प्रियरंजन ने कहा.“बीएसएल के साथ साझेदारी कर हमें विश्वास है कि हम आसपास के गांव के कम पढ़े लिखे व ड्रॉप आउट युवाओं को प्रभावी कौशल प्रशिक्षण दे सकेंगे एवं सहकारी संस्थानों की स्थापना में योगदान कर सकेंगे” ।कौशल प्रशिक्षण केन्द्र डालमिया भारत फाउंडेशन के इंस्टीट्यूट ऑफ नालेज एंड स्किल ट्रेनिंग (दीक्षा) के तहत संचालित होगा। वर्तमान में डीसीएफ के सात राज्यों में 14 दीक्षा केंद्र हैं।