मसूरी 26 अक्टूबर, मसूरी विधानसभा के विधायक व प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने शहीद स्थल झूलाघर पर एमडीडीए के माध्यम से बनाये गये 30.5 मीटर उंचे राष्ट्रीय ध्वज हाई मास्टनेशनल फ्लेग का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह ध्वज आम जनता सहित पर्यटकों के अंदर देश भक्ति की भावना का संचार करेगा। शहीद स्थल झूलाघर पर एमडीडीए द्वारा आयोजित ध्वज लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उनका प्रयास था कि ध्वज का लोकार्पण करें लेकिन विगत दिनों आपदा के कारण वह लगातार क्षेत्र में जाकर आपदा पीड़ितों की सेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा में जितने कार्य हुए पूरे उत्तराखंड में किसी भी विधानसभा में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि जीरो प्वांइट पर एक बड़ी पार्किग बनने जा रही है वहीं जाम से निजात दिलाने के लिए सात सौ करोड़ की सुरंग का शीघ्र केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। वहीं शीघ्र टाउन हाल का लोकार्पण किया जाना है व किंक्रेग में पार्किग का लोकार्पण भी होने जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार बढोत्तरी की गई हैं आईसीयू, वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास में एमडीडीए का बहुत बडा योगदान है जिसकी जितनी सराहना की जाय कम है। वहीं नगर पालिका परिषद अगर जगह नहीं देती तो कई योजनाएं नहीं बन सकती थी क्यों कि विधायक पैसा व योजना ला सकता है लेकिन जमीन तो पालिका को देनी है। इस मौके पर उन्होंने कैमल्स बैक रोड पर पार्क बनाने, शौचालय बनाने और हेलीपैड के लिए पालिका भूमि उपल्ब्ध कराती है तो हैलीपैड बनाया जायेगा ताकि पर्यटन को बढावा मिल सके। एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज जहां भी फहराया जाता है वह हमारे आत्म सम्मान का प्रतीक होता है। यह ध्वज 30.5 मीटर उंचा है जिसके लिए आकर्षक लाइटें लगाई गई हैं। साथ ही जिस संस्था ने इसका निर्माण किया वह इसकी एक वर्ष तक देखभाल भी करेगी। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियायल, सभासद मदन मोहन शर्मा, जसोदा शर्मा,गीता कुमाई, अरविंद सेमवाल, मुकेश धनाई, धर्मपाल पंवार, पुष्पा पडियार, धन प्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, महामंत्री कुशाल राणा, अमित पंवार, मनोज खरोला, आरएन माथुर, सहित बड़ी संख्या में लोग लोग रहे।
Related Posts
कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और जागरूकता का संकल्प
Spread the love पंतनगर:ऊर्जा सरंक्षण हेतु अपनी प्रतिबद्धता और सरंक्षण के संकल्प के अनुरूप विश्व की अग्रणी और देश की एक मात्र सीसा जस्ता और चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिं़क अपने परिचालन और आस पास के क्षेत्रो में नवाचार कर इस ओर अग्रसर हैहिन्दुस्तान जिं़क के प्रधान कार्यालय सहित जावर माइंस, राजपुरा दरीबा कॉम्प्लेक्स, चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर, रामपुरा आगुचा माइंस और कायड माइंस में 2500 से अधिक कर्मचारियों और बिजनेस पार्टनर ने नो व्हीकल डे मना कर ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लिया। हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा सहित सभी इकाइयों के एसबीयू डायरेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों ने पैदल, साइकिल और स्टॉफ बस से पहुंच कर सभी को ऊर्जा संरक्षण की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने का संदेश दिया। कंपनी की सभी इकाइयों में नाटक, रैली, स्लोगन और क्वीज प्रतियोगिताओं के साथ ही पौध वितरित कर जागरूक करने और उत्सव मना कर अनूठे अंदाज में ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि इस दिवस को मनाने का प्राथमिक उद्देश्य सभी कर्मचारियों के बीच उनके कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के महत्व के बारे में जागरूकता और समझ बढ़ाना है और उन्हें जीवाश्म ईंधन के उपयोग से बचकर ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। हमने सभी को प्रदूषण मुक्त वातावरण में योगदान देने और भारत के पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिक बनने के लिए दैनिक आधार पर साइकिल और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। हिंदुस्तान जिंक स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है और अगले चार से पांच वर्षों में जीएचजी उत्सर्जन में कमी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हिंदुस्तान जिंक ने नेट जीरो 2050 प्राप्त करने की दिशा में एक रणनीतिक रोडमैप निर्धारित किया है और कंपनी द्वारा अपनाएं जा रहे नवाचार इसी पर संरेखित हैं। जिम्मेदार जल प्रबंधन, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।