कानपुर में जीका वायरका का बढ़ता कहर

Spread the love


कानपुर। विगत 25 अक्टूबर से उत्तरप्रदेश के कानपुर में जीका वायरस का कहर इतनी तेजी से फैल चुका है जिसके कारण अब इस बीमारी के लगभग 79 मरीजों इस बीमारी से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। इस बीमारी का पहला केस 25 अक्टूबर को एयर फोर्स बेस में मिला था। आज 6 नवम्बर को इस बीमारी का नया मामला उत्तर प्रदेश के ही कन्नौज में मिला जिसके बाद अब तक इस बीमारी के लगभग 79 मरीजों की पुष्टि यूपी के कानपुर से हुई है। करौना और डेंगू के प्रकोप के इस बीमारी से लोगों को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कानपुर के विभिन्न ब्लाॅक स्तर पर सफाई व जागरूकता अभियान को चालाया जा रहा है और लोगों साफ-सफाई रखने के साथ-साथ पानी एकत्र न होने के बारे में अवगत कराया जा रहा है जिससे मच्छरों की पैदावार को रोका जा सके।