देहरादून।उत्त्राखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों हेतु एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में डाॅ. अजित तिवारी, कैंसर सर्जन, श्री महन्त इन्द्रेश चिकित्सालय, देहरादून द्वारा एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों को कैंसर की जानकारी प्रदान की गयी तथा कैंसर की नियमित जांच एवं कैंसर के उपचार सम्बन्धित विषयों पर जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें महिलाओं में होने वाली सरवाईकल कैंसर पर विशेष चर्चा हुई जिसमें डाॅ0 तिवारी ने एच.आई.वी. के साथ जीवन यापन कर रही महिलाओं को प्रत्येक 3 वर्ष में पेप स्मेयर नामक जांच करने की सलाह दी गयी।
मर्दों में होने वाले कैंसर पर भी वृहद चर्चा कर समस्त को जानकारी प्रदान की गयी। उक्त कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून से सुश्री लता राना ने संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। एड्स नियंत्रण समिति से श्री गगनदीप, कार्यक्रम अधिकारी द्वारा ए.आर.टी. की दवा के नियमित सेवन करने से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला में श्री अमित कुमार, श्री विनोद क ुमार आदि मौजूद थे।