उत्त्रांचल प्रधानाचार्य परिषद ने ने आभार व्यक्त किया

Spread the love


देहरादून। उत्त्रांचल प्रधानाचार्य परिषद देहरादून के सदस्यों ने काफी लम्बे प्रयासों के बाद अशासकीय विद्यायलय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाचार्य को डाउनग्रेड पदोन्नति हेतु आदेश निर्गत हो गया है जिसके लिए उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों सदस्य व समस्त प्रधानाचार्य द्वारा सीएम के मुख्य सचिव शिक्षा एवं निदेशक से मिलकर उनका अभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष पीसी सुयाल ने बताया कि प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में विगत कई वर्षों से कार्यरत प्रभारी प्रधानाचार्य को विनियम की गलत व्याख्या के कारण डाउग्रेड पदोन्नति का लाभ नही मिल पर रहा है, जबकि पूर्व में सभी प्रभारी प्रधानाचार्यों की पदोन्नति रूपये 5400 गे्रड पे प्राप्त होने की तिथि से होती रही है।

उन्होंने बताया कि उल्लेखनी बात यह है कि डाउनग्रेड पदोन्नति स्वीकृत होने पर प्रभारी प्रधानाचार्यों को प्रारम्भ से ही रूपये 7600 ग्रेड पे अनुमन्य होता है अत डाउनग्रेड पदोन्नति स्वीकृत होने पर शासन पर किसी भी प्राकार का वित्तीय भार पही पड़ता है। उक्त मामले का प्रदेश के मुख्यमंत्री के सचिव शिक्षा व निदेशक द्वारा जल्द समाधान निकालने का आशवासन प्राप्त होने पर समस्त उत्तरांचल परिषद के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया।