देहरादून। द हेरिटेज स्कूल मे आयोजित प्रथम हेरिटेज स्कूल इन्विटेशनल इंटर स्कूल जूनियर एवं सीनियर बॉयज टेबल टेनिस टूर्नामेंट मे के एकल मैच में हेरिटेज के युवराज चौधरी ने ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के अंशुल को 3-0 से हराया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग का पहला मैच पूल ए में श्री राम सेंटेनियल स्कूल और द हेरिटेज स्कूल (ए) के बीच खेला गया । द हेरिटेज स्कूल (ए) ने यह मैच 3-2 के सेट स्कोर से जीता। सीनियर ब्वायज के एकल वर्ग में पहला मैच युवराज चौधरी और अशुल कुमार के बीच खेला गया। जिसमे युवराज चौधरी ने 3-0 के सेट स्कोर से मैच जीता। सीनियर ब्वायज के एकल वर्ग में दूसरा मैच अधिराज सिंह और रतुल वर्मा के बीच खेला गया। जिसमे आधिराज सिंह ने 3-0 के सेट स्कोर से मैच जीता।
टीम प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग का पहला मैच पूल बी में द आर्यन स्कूल और दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवरसाइड के बीच खेला गया। जिसमें आर्यन स्कूल ने 3-2 के सेट स्कोर से मैच जीता। जूनियर ब्वायज के एकल वर्ग में पहला मैच मृगांक कोहली और शाश्वत के बीच खेला गया। जिसमें मृगांक कोहली ने 3-0 के सेट स्कोर से मैच जीता। जूनियर ब्वायज के एकल वर्ग में दूसरा मैच पार्थ सूद और शिवम के बीच खेला गया। जिसमें पार्थ सूट ने 3-0 के सेट स्कोर से मैच जीता। सीनियर वर्ग में दूसरा मैच पूल (बी) और के बीच खेला गया। जिसमें में (उ.1 के सेट स्कोर से मैच जीता।जूनियर ब्वायज के एकल वर्ग में तीसरा मैच अर्थव और हर्षित के बीच खेला गया। जिसमें हर्षित पाल ने 3-1 के खेद स्कोर से मैच जीता।
सीनियर ब्वायज्ञ के एकल वर्ग में तीसरा मैच अखिल सुन्दरियाल और नेल्सन श्रेष्ठा के बीच खेला गया। जिसमें अखिल सुन्दरियाल ने उन के सेट स्कोर से मैच जीता। सीनियर एकल वर्ग में चौथा मैच अरिहंत गुप्ता और साहिल राजा के बीच खेला गया। जिसमें अरिहंत गुप्ता मे 3-0 के सेट स्कोर से मैच जीता। सीनियर एकल वर्ग में पाँचवा मैच कृष्ण कुमार और हर्षित के बीच खेला गया। जिसमें कृष्ण कुमार ने 3-0 के सेट स्कोर से मैच जीता। जूनियर ब्वायज के एकल वर्ग में फर्स्ट क्वार्टर फाइनल मैच अधिराज चौधरीट और हर्षितपाल के बीच खेला गया। जिसमें अधिराज चौधरी ने 3-2 के सेट स्कोर से मैच जीत लिया।