आजादी के 75 वर्ष के शुभअवसर छात्रों में दिखा अमृत महोत्सव का उत्साह

Spread the love


देहरादून। देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है पूरे देश भर में यह महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह पर पूरे देश भर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दो साल कारोना महामारी के चलते सार्वजनिक कार्यक्रम नही हो पाय थे इसलिए इस वर्ष पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ आजादी का यह अमृत पर्व मना रहे है। देश भर में इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं।

देश के 75वें स्वतंत्र दिवस के अवसर वर विल फिल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा राकेश काला ने इन्वाॅल्वमेंट न्यूज को इस शुभअवसर पर बताया कि आज देश का 75वाॅ स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ देश भर में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अजबपुर कला स्थित विल फिल्ड स्कूल में छात्रों में आजादी का पर्व मनाने का उत्साह देखने को मिला । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के समस्त छात्रों द्वारा निकाले फलैग मार्च द्वारा की गई। इस दौरान सभी छात्रों ने तिरंगा ध्वज लेकर प्रभातफेरी भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

स्कूल के समस्त छात्र व छात्राओं इस अवसर वर स्कूल द्वारा आयोजित अनेकों सांस्कृतिक व रंगरंग कार्यक्रमों में शानदार पुस्तुति दी। आजादी के इस महापर्व के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा राकेश काला द्वारा इस वर्ष पासआउट हुए बोर्ड परीक्षाओं के विद्ायार्थियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व इस अवसर पर देश के समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाए दी।

इस कार्यक्रम के दौरान गीता काला, शाजिया फहरत, डाॅ0 मंजू सकलानी, शिल्पी गैरोला, अनुराधा, सुगंधा अरोरा, आरती, पूजा सेमवाल मोनिका रूचि रावत पूजा कठैत सारिका, रीतिका, मीनाक्षी, मंजू बिष्ट, भावना, पूजा, सरबजीत,पूनम,पिया, रूचि भट्ट व सविता भाटिया आदि मौजूद थे।