देहरादून: दून में आयकर विभाग करेगा कार्यक्रम का आयोजन सुनील वर्मा प्रधान आयकर आयुक्त देहरादून ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिनांक 6 जून को पूर्वान्ह 10:30 बजे विज्ञान भवन नई दिल्ली में “आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मनाये जाने वाले आइकॉनिक सप्ताह का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम भारत के 75 बड़े शहरों में सीधा प्रसारित किया जायेगा ।जिसमें देहरादून भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि देहरादून में इस कार्यक्रम का आयोजन आयकर विभाग देहरादून द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्रालय एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा दोनों मंत्रालयों के अन्तर्गत फलीभूत विभिन्न प्रशासनिक सुधारों का प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें देश में हुए आर्थिक सुधार और वित्तीय क्षेत्र का क्रमिक विकास सम्मिलित होगें।
प्रधानमंत्री ‘डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे, जिसमें विगत वर्षों में वित्त मंत्रालय द्वारा किये गये शानदार कार्यों का विवरण होगा तथा विभिन्न मूल्यवर्ग के पाँच सिक्कों का विशेष संस्करण भी लॉच किया जायेगा, जिन पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव का प्रतीक चिन्ह अंकित होगा। प्रधानमंत्री ‘जन- समर्थ’ पोर्टल का उद्घाटन भी करेगें जो कि एक एकीकृत राष्ट्रीय पोर्टल होगा जो ऋण से जुड़ी सरकारी योजनाओं के सभी लाभार्थियों को सुविधा और सुगमता प्रदान करेगा।
इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी लॉगऑन कर सकते हैं तथा अर्हता के सभी मापदंडों की समीक्षा एवं ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान वित्तीय समावेशन पर बल दिया जायेगा, क्योंकि वास्तव में धन का प्रवाह ही है , जिससे लोग समृद्ध होते हैं। जब लोग समृद्ध होते हैं तभी राष्ट्र – मातृभूमि प्रसन्न होती है। प्रधानमंत्री के द्वारा उठाये गये सभी कदम देश के सर्वागीण और त्वरित विकास की दिशा में ही रहे हैं। इस विषय के अन्तर्गत एक लघु फिल्म का प्रसारण होगा। जिसका शीर्षक है ‘मनी फ्लोज़ नेशन ग्रोज़ |
वित्त मंत्रालय एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न विभाग जैसे केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड वित्तीय सेवा विभाग लेखा महानियंत्रक तथा अरूण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबन्धन संस्थान आदि के द्वारा 6 जून से 11 जून तक विभिन्न अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।
‘आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है, जिसके द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष एवं इसके लोग, संस्कृति और उपलब्धियों का स्वर्णिम इतिहास को मनाया एवं स्मरण किया जायेगा। आजादी का अमृत महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है जिन्होंने ना केवल राष्ट्र के अब तक के क्रमिक विकास में अपना योगदान दिया है अपितु अपने में वह शक्ति और सामर्थ्य भी रखते हैं जिसके द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘भारत 2.0’, जो कि आत्म निर्भर भारत की भावना से प्रेरित हैं, के विजन को साकार किया जा सकता है।
आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च, 2021 को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पूर्व प्रारम्भ हुई थी और उसके एक वर्ष बाद अर्थात् 15 अगस्त 2023 को सम्पन्न होगी।
Attachments area