देहरादून। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका मिनी कर्मचारी संगठन लम्बे समय से अपनी माँगो को लेकर सरकार से उन्हें पूरा करने की मांग करती आ रही है। लेकिन कई समय से सिर्फ हवाई वादे करके आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयां अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। जिस पर आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी विकास खण्ड रायपुर देहरादून के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को सीडीपीओ विमला कण्डारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन ने सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया कि अगर सरकार हमारी मांगो को जल्द पूरा नहीं करती है तो हम और हमारा सगठन आगामी चौबीस अक्टूबर से प्रदेश के सभी विकास खण्डों में कार्य बहिष्कार करेंगे। एक तरफ आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयां अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है वही दूसरी ओर विभाग उन पर प्रदर्शन को जल्द खत्म करने का दबाव बना रहा है। जिस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो में आक्रोश है,उनका कहना है कि हमारे द्वारा कभी भी किसी प्रकार के कार्य को करने से मना नहीं किया गया। हर बार हमारा शोषण होता है एक एक सूत्रीय मांग है हमारा वेतन तकरीबन 18000 रूपये सुनिश्चित हो। आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के निर्देश में हम अब पूर्ण कार्य बहिष्कार कर रहे है।
बताते चले कि आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन के बैनर तले आँगनबाड़ी कार्यकत्रीयां चार अक्टूबर से कार्यालय पर धरने पर बैठी है। जिससे रायपुर क्षेत्र में ऑगनबाडी से संबंधी सभी कार्य जैसे टीएचआर,इम्युनिटी बूस्टर दवा वितरण इत्यादि ठप पड़े है।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन ब्लॉक अध्यक्ष ममता चौहान, उपाध्यक्ष रेणु कोहली, सचिव पूजा बुडथोंकी, कोषाध्यक्ष नीलम पालीवाल, रेखा सजवाण, पुष्पा नेगी, कान्ता भट्ट, अनिता जोशी, बिनीता बंदोनी, कमला जोशी लक्ष्मी नेगी, पिंकी कौशल, संध्या देवी, उर्मिला,नेगी, दीपा बिष्ट, राजमती चौहान, शशि थापा, बबिता खंशाली, अर्चना, सुमन नेगी, कामनी सुयाल, संजीत भण्डारी, कुमारी थापा, उर्मिला गुसाईं, शोभा रॉय, कुसमा रावत, दमयंती सती, अर्चना देवी आदि मौजूद रहे।