Garhwal Archives - Involvement https://involvement.co.in/category/uttarakhand/garhwal/ Involvement News Fri, 06 Jan 2023 07:51:58 +0000 en-US hourly 1 CM Dhami declared aid worth 5lakhs for beautification of Jauljibi Sangam Sthal https://involvement.co.in/cm-dhami-declared-aid-worth-5lakhs-for-beautification-of-jauljibi-sangam-sthal/ Fri, 06 Jan 2023 07:51:00 +0000 https://involvement.co.in/?p=10563 Dehradun/Pithoragarh Jauljibi trade fair is one kind of which along with conserving the culture of hills is also making economic…

The post CM Dhami declared aid worth 5lakhs for beautification of Jauljibi Sangam Sthal appeared first on Involvement.

]]>

Dehradun/Pithoragarh Jauljibi trade fair is one kind of which along with conserving the culture of hills is also making economic growth of hills stable. These words were asserted by Chief Minister Pushkar Singh Dhami while inaugurating Jauljibi trade fair in Pithoragarh. While addressing the people present during this event he said this historical fair is business base of India, Nepal and Tibet and which also enhances traditional business of various neighbor countries. 

While sharing memory of childhood CM Dhami said since his childhood he is very fond of custom and tradition of hills which all are promoted via through organizing culture fest and fairs. He also said Bhartiya Janta Party is very curious and serious about the development of various borders area  and villages across the hills and for further development of  borders rural area Prime Minister Narendra Modi  mission is  further develop rural area and villages intact with border area of hills. He also said to solve this issue state government is constructing double lane road nearby Kali River which is adjoining till Kailash Maansarover would improve business relation between India and Nepal.  

CM also granted aid worth 5 lakhs for beautification of Jauljibi Sangam Sthal further beautification During this fair he also assured to provide relief aid to disaster affected areas nearby Aldhara Others present during this program were Ajay Tamta, Bhishan Singh Chufal, Harish Dhami, Reena Joshi, Lokeshwar Singh and Girish Joshi and many others.

The post CM Dhami declared aid worth 5lakhs for beautification of Jauljibi Sangam Sthal appeared first on Involvement.

]]>
CM Assured to soon solve rural people grievances https://involvement.co.in/cm-assured-to-soon-solve-rural-people-grievances/ Fri, 08 Jul 2022 18:31:15 +0000 https://involvement.co.in/?p=7241 Haldwani: Chief Minister of Uttarakhand,Pushkar Singh Dhami on friday visited Kalichaud Temple situated in Golapaar and worshipped Goddess Kali. After…

The post CM Assured to soon solve rural people grievances appeared first on Involvement.

]]>
Haldwani: Chief Minister of Uttarakhand,Pushkar Singh Dhami on friday visited Kalichaud Temple situated in Golapaar and worshipped Goddess Kali. After worshipping Goddess he also met local rural people of listen to the problem of of local villagers. local people of demanded government to repair and renovated brittle roads in Golapaar area situated in Haldwani. Others present during this program were MLA Ram Singh Keda, Mayor Dr Jogender Pal Singh Rautela, Arjun Bisht, Basant Sanwal, Hukum Singh Kunwar, Sekhar Joshi, Pushkar Koshyari, Tanmay Rawat, Harish Manral, and Alok Satyal.

The post CM Assured to soon solve rural people grievances appeared first on Involvement.

]]>
उत्तराखंड सरकारजल्द ही सभी कृषकों को दो-दो हज़ार देने का काम करेगी https://involvement.co.in/6456-2/ Thu, 19 May 2022 04:55:12 +0000 https://involvement.co.in/?p=6456 चम्पावत 18 मई, चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में चल्थी के ग्राम पंचायत झालाकुड़ी में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री…

The post उत्तराखंड सरकारजल्द ही सभी कृषकों को दो-दो हज़ार देने का काम करेगी appeared first on Involvement.

]]>
चम्पावत 18 मई, चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में चल्थी के ग्राम पंचायत झालाकुड़ी में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 31 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में चम्पावत विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाया है। किसान सम्मान निधि के सम्बंध में  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कृषकों को दो-दो हज़ार राशि के अब तक दस किश्त लाभार्थीयों को मिल गयी है। जल्द ही उत्तराखंड सरकार भी सभी कृषकों को दो-दो हज़ार देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि अंतोदय परिवारों को मुफ़्त गैस देने का काम भी हमारी सरकार कर रही है।

सैनिक कल्याण की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सैन्यधाम निर्माण की जानकारी भी मंत्री ने लोगों को दी। उन्होंने कहा कि झालाकुड़ी का विकास होगा और गाँव में समृद्धि आएगी।      मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ़ोन के माध्यम से सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करता हूँ। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान हो, यह हम सबकी प्रार्थमिकता हो। उन्होंने कहा कि चम्पावत की जनता को विकास पर मोहर लगानी है।   

  भाजपा विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि इस गाँव में पहली बार आज़ादी के बाद कोई मंत्री इस गाँव में पहुँचा है, उन्होंने मंत्री का आभार जताया और कहा कि जीत के बाद आपको दुबारा इस गाँव में ज़रूर आना है।       इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुमान सिंह बोरा, महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपा जोशी, अनुराधा वालिया, पूनम शर्मा, आलम सिंह, गोपाल सिंह, प्रधान बालम सिंह, जीवन चंद्र, भाजयुमो अध्यक्ष दीवान सिंह आदि उपस्थित रहे।

The post उत्तराखंड सरकारजल्द ही सभी कृषकों को दो-दो हज़ार देने का काम करेगी appeared first on Involvement.

]]>
चम्पावत उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी 30 हज़ार से अधिक मतों से विजय होंगे https://involvement.co.in/%e0%a4%9a%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a4-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4/ Mon, 09 May 2022 01:51:16 +0000 https://involvement.co.in/?p=6255 चम्पावत: 8 मई, बनबसा पहुँचने पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के कैम्प कार्यलय में एक…

The post चम्पावत उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी 30 हज़ार से अधिक मतों से विजय होंगे appeared first on Involvement.

]]>
चम्पावत: 8 मई, बनबसा पहुँचने पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के कैम्प कार्यलय में एक बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम चम्पावत उपचुनाव में 30 हज़ार से अधिक मतों से विजय होंगे। विदित हो कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव में चम्पावत से भाजपा के प्रत्याशी हैं और सोमवार को चम्पावत में उनका नॉमिनेशन होना है। 

   इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका चम्पावत आगमन पर स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। मंत्री ने पूर्व सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्षी लोग सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँगते हैं, सेना की निष्ठा पर सवाल उठाते हैं और हम सेना के उत्थान के लिए वन रैंक वन पेन्शन जैसे अहम निर्णय लेते हैं। पूर्व सैनिकों ने बताया कि चम्पावत में 5 हज़ार से अधिक सैनिक परिवार हैं और सभी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे।      इस दौरान पूर्व मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, कैप्टन भानी चंद, कैप्टन हरीश चंद्र कापड़ी, ज़िला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

The post चम्पावत उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी 30 हज़ार से अधिक मतों से विजय होंगे appeared first on Involvement.

]]>
सैनिक कल्याण मंत्री ने विश्राम गृह को नए सिरे से बनाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा https://involvement.co.in/%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a3-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf/ Thu, 05 May 2022 05:55:41 +0000 https://involvement.co.in/?p=6169 चंबा 4 मई, विकासखण्ड सभागार चम्बा में आयोजित बैठक में मा. मंत्री जी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकरी जीसी चंद…

The post सैनिक कल्याण मंत्री ने विश्राम गृह को नए सिरे से बनाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा appeared first on Involvement.

]]>
चंबा 4 मई, विकासखण्ड सभागार चम्बा में आयोजित बैठक में मा. मंत्री जी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकरी जीसी चंद से सैनिक विश्राम गृह की जानकारी ली, इस सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि नरेंद्र नगर सैनिक कल्याण विश्रामगृह काफी पुराना हो चुका है। इस पर मा. मंत्री जी ने विश्राम गृह को नए सिरे से बनाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा जामठी स्वायत्त सहकारिता ग्राम सठागड़ एवं हिम् विकास  स्वायत्त सहकारिता ग्राम जड़पानी को प्रमाण पत्र सहित 80 प्रतिशत अनुदान के तहत ट्रेक्टर ओर बीज दिया गया।       

बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रूर्बन मिशन आदि के संबंध में जानकारी दी। डीडीओ सुनील कुमार ने मनरेगा के तहत गत वर्ष 2021-22 की प्रगति एवं वित्तीय वर्ष 2022-23  के लक्ष्य से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी में मनरेगा के तहत एक लाख 60 हजार 635 जॉब कार्ड धारक हैं, जिनमें से एक लाख 32 हज़ार 977 एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि कृषि, उद्यान, मत्स्य विभाग के साथ कन्वर्जेन्स में कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने मेरा गांव मेरी सड़क योजना, अमृत सरोवर योजना, फोकस वर्क आजीविका संवर्धन व जल संरक्षण के तहत किये जा यह कार्यों के जानकरी दी। उन्होंने जनपद में मनरेगा के तहत किये जा रहे हर्बल, एरोमेटिक, मेडिसिन प्लांटटेशन, मोरिंगा प्लांटेशन, रोजमेरी आदि की भी जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी पीके त्यागी, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने अपने अपने विभागों में संचालित योजनाओं एवं प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर  विधायक टिहरी किशोर  उपाध्याय,  सीडीओ नमामि बंसल,  ब्लाक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, जिलाध्यक्ष विनोद रतुड़ी सहित कैलाश पन्त, सूर्यचन्द्र सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी  टिहरी अपूर्वा सिंह, सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस चन्द, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न स्वय सहायता समुह के पद्धाधिकारी उपस्थित रहे।

The post सैनिक कल्याण मंत्री ने विश्राम गृह को नए सिरे से बनाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा appeared first on Involvement.

]]>
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी https://involvement.co.in/%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%88/ Fri, 25 Feb 2022 06:47:55 +0000 https://involvement.co.in/?p=4384 साहिया।कोटी-त्यूना गांव राष्ट्रीय राजमार्ग से 1 किलोमीटर दूरी पर डाबरी खड़ के लालपुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी…

The post अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी appeared first on Involvement.

]]>
साहिया।कोटी-त्यूना गांव राष्ट्रीय राजमार्ग से 1 किलोमीटर दूरी पर डाबरी खड़ के लालपुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे।
वाहन चालक अजय ने बताया कि टर्न लेते समय अचानक कार अनियंत्रित हो गई जिसके कारण हादसा हो गया। कार में सवार चारों लोगों को चोटें आई जिन्हें उपचार के लिए 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता लाया गया जिसमें एक महिला को गंभीर चोटें होने के कारण हायर सेंटर उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग देहरादून से त्यूणी अपने किसी परिचित की हुई मृत्यु का अफसोस जताने जा रहे थे। वाहन में सवार रविंद्र पुत्र स्व. अमर सिंह उम्र 50 वर्ष  निवासी डुमेट बाढ़ वाला, कल्पना पत्नी नरेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी देहरादून, मीनाक्षी पत्नी मोनू उम्र 25 वर्ष निवासी देहरादून, अजय पुत्र पूरन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी देहरादून आदि लोग सवार थे। जिनको हल्की चोटें आई।

The post अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी appeared first on Involvement.

]]>
सहकारी बैंक की शाखा खुलने से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी:सतपाल महाराज https://involvement.co.in/%e0%a4%b8%e0%a4%b9%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87/ Wed, 29 Dec 2021 17:27:57 +0000 https://involvement.co.in/?p=2980 बीरोंखाल (पौडी)। जब हम संसद में जाते थे तो जम्मू-कश्मीर के कुछ सांसद कहते थे की धारा 370 हटा कर…

The post सहकारी बैंक की शाखा खुलने से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी:सतपाल महाराज appeared first on Involvement.

]]>

बीरोंखाल (पौडी)। जब हम संसद में जाते थे तो जम्मू-कश्मीर के कुछ सांसद कहते थे की धारा 370 हटा कर देखो खून की नदियां बह जाएंगी। भारतीय जनता पार्टी कि सरकार बहुमत में आई और हमने धारा 370 हटाई। लेकिन कहीं कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। उक्त बात बुधवार को विकासखंड बीरोंखाल स्थित रसिया महादेव में जिला सहकारी बैंक की शाखा के लोकार्पण अवसर पर प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व, संस्कृति मंत्री एवं चैबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने कही।
विकासखंड बीरोंखाल स्थिति रसिया महादेव मैं जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री एवं चैबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने कहा कि जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलने से यहां क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी उन्होंने जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि पहले दो प्रधानमंत्री होते थे, एक भारत में दूसरा जम्मू कश्मीर में। अक्सर लोग कहते थे कि एक देश में दो दो प्रधानमंत्री क्यों? समय बदला जम्मू कश्मीर के प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री कहा जाने लगा। जब हम संसद में जाते थे तो वहां के कुछ सांसद कहा करते थे कि धारा 370 हटाओगे तो खून की नदियां बह जाएंगीं।
लेकिन भाजपा सरकार ने निश्चय किया कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटानी है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने तत्काल निर्णय लेते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 को एक झटके में समाप्त कर दिया। जम्मू कश्मीर के लोगों ने पूरा साथ दिया और जो लोग गीदड़ गीदड़ भपकियां दिया करते थे उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। आज वहां पंचायत एक्ट लागू हो गया है। आज देश का कोई भी व्यक्ति वहां जमीन खरीद सकता है।अपना व्यवसाय एवं कारोबार कर सकता है। जम्मू कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग बन गया है जोकिंग भाजपा सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। अब पाकिस्तान के पास जो हमारा हिस्सा है वह हमें वापस लेना है।
श्री महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से गुरीण्डा संपर्क मार्ग एवं कोटिला गुनिया महादेव संपर्क कटने पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अमृत महोत्सव के अवसर पर आज यह रोड काटी जा रही है। इससे गांव तक कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी और निश्चित रूप से क्षेत्र का भी विकास होगा। इस अवसर पर मुकेश पोखरियाल, ओमपाल, दर्शन सिंह दानू, शक्ति केन्द्र अध्यक्ष जगतसिंह चैधरी, सुमित्रा देवी, दिलवर सिंह, दीलिप सिंह जोतसिंह, यशवन्त सिंह, दानसिंह, कुवरसिंह, कृतेश, संजय सिंह, महेन्द्र त्रिपाठी, दुर्गेश, सुनिता देवी, दीपसिंह, सुभाष ध्यानी, लेखराज सहित समस्त क्षेत्रवासी मौजूद थे।

The post सहकारी बैंक की शाखा खुलने से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी:सतपाल महाराज appeared first on Involvement.

]]>
26 दिसम्बर से शिव शक्ति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन https://involvement.co.in/26-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ac%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b5-%e0%a4%b6%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%9f%e0%a5%80-20-%e0%a4%95%e0%a5%8d/ Fri, 17 Dec 2021 18:05:38 +0000 https://involvement.co.in/?p=2824 बेरीनाग : शिव शक्ति क्लब बेरीनाग द्वारा लगातार दूसरे साल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग के मैदान में शिव शक्ति टी…

The post 26 दिसम्बर से शिव शक्ति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन appeared first on Involvement.

]]>
बेरीनाग : शिव शक्ति क्लब बेरीनाग द्वारा लगातार दूसरे साल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग के मैदान में शिव शक्ति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है। 26 दिसम्बर को उद्घाटन मुकबला खेला जायेगा। क्लब के सचिव राजेश रावत ने बताया कि इस वर्ष क्लब की बैठक के बाद विजेता टीम की ईनामी राशि को 1 लाख रूपये की गई है। जबकि बीते साल 51 हजार रूपये का ईनाम विजेता को दिया गया था।

उपविजेता टीम को 25 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। जबकि मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच के लिए भी आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। बताया कि यह टूर्नामेंट पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। टूर्नामेंट का रजिस्ट्रेशन शुल्क 3500 रूपये रखा गया है। टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन के लिए 25 दिसंबर अंतिम तिथि तय की गई है।

The post 26 दिसम्बर से शिव शक्ति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन appeared first on Involvement.

]]>
विधायक ऋतु खंडुडी ने वर्षों से लंबित बन्दीला से कफोलगांव मोटर मार्ग का शिलान्यास किया https://involvement.co.in/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%95-%e0%a4%8b%e0%a4%a4%e0%a5%81-%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7/ Fri, 17 Dec 2021 17:42:45 +0000 https://involvement.co.in/?p=2809 द्वारीखाल :- यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडुडी ने वर्षों से लंबित बन्दीला से कफोलगांव मोटर मार्ग का शिलान्यास किया 4.5km सड़क…

The post विधायक ऋतु खंडुडी ने वर्षों से लंबित बन्दीला से कफोलगांव मोटर मार्ग का शिलान्यास किया appeared first on Involvement.

]]>
द्वारीखाल :- यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडुडी ने वर्षों से लंबित बन्दीला से कफोलगांव मोटर मार्ग का शिलान्यास किया 4.5km सड़क का निर्माण राज्य योजना अंतर्गत 124.05 लाख की लागत से किया जाएगा सड़क निर्माण से कफोलगांव ,दनिक, बरस्वनी, भरगवाडी,के लगभग 500 से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिलेगा विधायक ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के पूर्ण सहयोग से ही यमकेश्वर क्षेत्र में अनेक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है

भाजपा की सरकार विकासवादी सरकार रही है यमकेश्वर विधायक द्वारा बाडियूँ उत्तिण्डा मोटरमार्ग का पुनर्निर्माण व डामरीकरण का शिलान्यास किया गया राज्य योजना अंतर्गत 346.11 लाख की लागत से किया जाएगा

विधायक प्रतिनिधि गौरव सुयाल ने बताया कि सड़क निर्माण से शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वरोजगार, पर्यटन को लाभ मिलेगा व पलायन में भी रोक लगेगी ,विधायक ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ढोंरी,ढंढरि,वरगड़ी,बन्दीला, के ग्रामीणों से जनसम्पर्क किया,कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन कण्डारी,शिवदत्त, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकृत रावत,ग्राम प्रधान सुमित नेगी,सीमा देवी,राहुल,दिनेश सिंह,करिश्मा देवी,राजेन्द्र सिंह,कुलदीप बिष्ट,दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

The post विधायक ऋतु खंडुडी ने वर्षों से लंबित बन्दीला से कफोलगांव मोटर मार्ग का शिलान्यास किया appeared first on Involvement.

]]>
गार्ड को गोली मारने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार https://involvement.co.in/%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8b/ Sat, 11 Dec 2021 17:29:55 +0000 https://involvement.co.in/?p=2615 हल्द्वानी। 20 दिन पहले रामपुर रोड में गार्ड को गोली मारने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।…

The post गार्ड को गोली मारने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार appeared first on Involvement.

]]>
हल्द्वानी। 20 दिन पहले रामपुर रोड में गार्ड को गोली मारने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने 17 हजार रुपये के बदले में गोली चलाई थी। मुख्य आरोपित अभी फरार है। शुक्रवार को पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को रामपुर रोड निवासी रेखा गंगवार ने कोतवाली में केस दर्ज कर बताया था कि 19 नवम्बर को उसके पति केशव गंगवार को घर के बाहर अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी थी। उक्त सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश के लिए टीपीनगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार व एसआई निर्मल लटवाल के नेतृत्व में अलगदृअलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। नौ दिसम्बर को टीम ने ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर निवासी शूटर सूरज पुत्र मैकू लाल को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपित ने बताया कि घायल केशव गंगवार की पत्नी रेखा की ग्राम जोखनपुर थाना शीशगढ जिला बरेली निवासी छोटे लाल उर्फ बृजनन्दन से जान पहचान थी। रेखा गंगवार ने दो लाख रुपए उधार दिये गये थे। इन पैसों को वापस लेने के लिए रेखा गंगवार व उसके पति छोटे लाल पर दबाव बना रहे थे। छोटे लाल ने ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर निवासी अपने मित्र सूरज के साथ मिलकर केशव को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। सूरज ने छोटे लाल से 17 हजार रुपये देने थे।  जिसके एवज में सूरज केशव गंगवार को गोली मारने की तैयार हो गया। 19 नवम्बर को छोटे लाल अपनी बाइक से सूरज को एक तमन्चा 315 बोर व दो कारतूस देकर केशव गंगवार के घर के बाहर छोड़ गया। जब केशव लाल बैंकट हाल से गार्ड की ड्यूटी कर वापस अपने घर आ रहा था तो वहां पहले से मौजूद घूम रहे शूटर सूरज ने केशव गंगवार पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया आरोपित सूरज को तमंचे व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपित  छोटे लाल उर्फ बृजनन्दन फरार है। टीम में चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, एसआई निर्मल लटवाल, हेड कांस्टेबल दीपक अरोरा, कांस्टेबल चन्दन सिंह नेगी, रविन्द्र खाती व जगदीश भारती मौजूद रहे।Attachments areaReplyForward

The post गार्ड को गोली मारने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार appeared first on Involvement.

]]>