Uttarakhand Archives - Involvement https://involvement.co.in/category/uttarakhand/ Involvement News Wed, 26 Jul 2023 11:02:32 +0000 en-US hourly 1 उक्रांद के कार्यालय में दर्जनों कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में नहीं घुसने दिया https://involvement.co.in/%e0%a4%89%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6/ Wed, 26 Jul 2023 11:02:31 +0000 https://involvement.co.in/?p=13046 देहरादून। उक्रांद के कार्यालय में स्थापना दिवस मनाने पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में नहीं घुसने दिया गया। गौरतलब है…

The post उक्रांद के कार्यालय में दर्जनों कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में नहीं घुसने दिया appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून। उक्रांद के कार्यालय में स्थापना दिवस मनाने पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में नहीं घुसने दिया गया। गौरतलब है कि यूकेडी से निष्कासित सदस्यों के निष्कासन वापसी के निर्णय के बाद सदस्यों के साथ दर्जनों कार्यकर्ता यूकेडी कार्यालय पहुंचे थे लेकिन उन्हें वहां पर स्थापना दिवस समारोह में प्रवेश करने से रोक दिया गया।  यूकेडी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को निष्कासन वापसी से संबंधित अखबार की कटिंग भी बताई लेकिन शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर पुलिस ने निष्कासित सदस्यों और अन्य कार्यकर्ताओं को समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया। जिसके बाद यूकेडी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय के बाहर ही जमकर शीर्ष नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की गई।  बढ़ते बवाल को देखते हुए पहले से कार्यालय के बाहर लगी उत्तराखंड पुलिस द्वारा यूकेडी नेता शिवपसाद सेमवाल सहित  उनके साथ सभी  कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

सभी को पुलिस लाइन ले जाया गया और कुछ समय  बाद निजी मुचलके भरवा सभी को रिहा कर दिया गया। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल  ने कहा कि यूकेडी पूरी तरह से भाजपा की गोद में बैठ चुकी है और भाजपा के इशारे पर ही आज कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ स्थापना दिवस के दिन गिरफ्तारी जैसी बदसलूकी की गई है। शिव प्रसाद सेमवाल ने केंद्रीय नेतृत्व पर सरकार के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। यूकेडी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष का आरोप है कि शीर्ष नेतृत्व कुर्सी के लालच में उत्तराखंड क्रांति दल को लगातार खत्म कर रहा है। जो उत्तराखंड क्रांति दल के हितेषी हैं वह इन सभी से बहुत आहत हैं।  कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने बताया कि 24- 25 जुलाई के दिन दल के गठन से लेकर आज तक अधिवेशन किया जाता था, जिसे इस बार मनमाने ढंग से नवंबर में कराया जा रहा है ,जबकि कार्यक्रम कार्यकारिणी एवं सभी जिला अध्यक्षों की सहमति के बाद पहले से तय हो चुका था।

यह लोग हुए गिरफ्तार

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष   सुलोचना ईष्टवाल, जिला अध्यक्ष संजय डोभाल, शैलेंद्र गुसाईं, विनोद कोठियाल, राजेंद्र भट्ट, सरोज रावत, मंजू रावत, सुशीला पटवाल, यशोदा रावत , मनोरमा चमोली, प्रमोद कुमार डोभाल ,संजय तितोरिया, राधेश्याम, मोहन पाल गुसाईं, संजय कुमार, निर्मला भट्ट, विशन कंडारी, बेबी देवी, रजनी मिश्रा, इंदिरा देवी आदि तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले गई जहां पर 4 घंटे बाद उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ा गया।

The post उक्रांद के कार्यालय में दर्जनों कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में नहीं घुसने दिया appeared first on Involvement.

]]>
पुष्कर सिंह धामी ने आशा मालवीय द्वारा साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता फैलाये जाने के प्रयासों की सराहना की https://involvement.co.in/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%b6%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%be/ Sun, 09 Jul 2023 02:41:01 +0000 https://involvement.co.in/?p=12863 देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में साइकिलिस्ट आशा मालवीय ने भेंट…

The post पुष्कर सिंह धामी ने आशा मालवीय द्वारा साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता फैलाये जाने के प्रयासों की सराहना की appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में साइकिलिस्ट आशा मालवीय ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से आशा मालवीय द्वारा साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता फैलाये जाने के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मनुष्य किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्प होकर कार्य करता है, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने आशा मालवीय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की आशा मालवीय महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से देशभर में साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यात्रा की शुरूवात 01 नवम्बर 2022 से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से की गई और यह यात्रा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में सम्पन्न जायेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान भारत के 28 राज्यों में कुल 25 हजार कि.मी. की यात्रा तय की जायेगी। इस यात्रा के दौरान उनके द्वारा अभी तक 23 राज्यों में 19700 कि.मी. की दूरी तय की जा चुकी है। उनकी यात्रा का उत्तराखण्ड 24 वां राज्य है।

The post पुष्कर सिंह धामी ने आशा मालवीय द्वारा साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता फैलाये जाने के प्रयासों की सराहना की appeared first on Involvement.

]]>
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा ने इन नौ सालों में अनेक महत्वपूर्ण काम किए:सतपाल महाराज https://involvement.co.in/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%83%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b5-3/ Fri, 07 Jul 2023 04:49:22 +0000 https://involvement.co.in/?p=12823 सतपुली (पौड़ी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नौ वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण काम किए है। धारा…

The post प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा ने इन नौ सालों में अनेक महत्वपूर्ण काम किए:सतपाल महाराज appeared first on Involvement.

]]>
सतपुली (पौड़ी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नौ वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण काम किए है। धारा 370, राम मंदिर जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले भी इसी दौरान हुए है। उक्त बात चैबट्टाखाल विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे महा जनसम्पर्क अभियान के दौरान कही।
चैबट्टाखाल विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र चैबट्टाखाल में भारी बारिश के बावजूद बौंसाल, मेटाकुंड, अमोठा, पाटीसैण में भाजपा कार्यकर्ताओ व क्षेत्रीय जनता से जनसंपर्क कर केन्द्र की भाजपा सरकार की पिछले नौ वर्षो की उपलब्धियों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैण का भी औचक निरीक्षण भी किया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने इन नौ सालों में अनेक महत्वपूर्ण काम किए है। धारा 370, राम मंदिर जैसे महत्वपूर्ण फैसले भी केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हुए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जिताना है और देश को विकास की ओर अग्रसर करना है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी, भाजपा जिला महामंत्री शशि रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष एकेश्वर गणेश रावत, मण्डल अध्यक्ष सतपुली सुरेंद्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह रावत सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

The post प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा ने इन नौ सालों में अनेक महत्वपूर्ण काम किए:सतपाल महाराज appeared first on Involvement.

]]>
जंगल रेंज में चारा लेने गई महिला को तेंदुए ने मार डाला https://involvement.co.in/%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%88/ Tue, 04 Jul 2023 06:34:49 +0000 https://involvement.co.in/?p=12806 चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत वन प्रभाग के बूम रेंज में जंगल में चारा लेने गई महिला को रविवार सुबह तेंदुए ने…

The post जंगल रेंज में चारा लेने गई महिला को तेंदुए ने मार डाला appeared first on Involvement.

]]>
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत वन प्रभाग के बूम रेंज में जंगल में चारा लेने गई महिला को रविवार सुबह तेंदुए ने मार डाला। महिला गांव के ही सरकारी स्कूल में भोजनमाता थी। तेंदुए ने महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया था। वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना रविवार सुबह की है। सूखीढांग क्षेत्र के धूरा गजार गांव निवासी चंद्रावती (39) पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ घर से करीब दो किलोमीटर दूर पूर्वी छीनी कंपार्टमेंट एक के जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। सुबह करीब 10:30 बजे चारा काटते के दौरान तेंदुए ने चंद्रावती पर हमला कर दिया। तेंदुआ महिला को करीब सौ मीटर दूर तक घसीटकर ले गया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।

चंद्रावती पर तेंदुए का हमला होते ही साथ गईं अन्य दो महिलाओं ने भागकर जान बचाई। पता चलते ही गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन भी टीम के साथ पहुंच गए और घटनास्थल से कुछ दूरी से चंद्रावती का शव बरामद कर लिया। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल टनकपुर भेजा जा रहा है। ग्राम प्रधान कमल किशोर ने बताया कि चंद्रावती गजार राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भोजनमाता थी।

महिला का शव निकालने में वन कर्मियों और ग्रामीणों का खासी मशक्कत करनी पड़ी। ग्राम प्रधान कमल किशोर ने बताया कि घटनास्थल रोड हेड से करीब आठ किमी दूर था। शव को सड़क तक लाने में उप प्रधान चंचल सिंह, केशव सिंह, बासुदेव जोशी, ग्राम प्रहरी दयानंद जोशी, रेंजर गुलजार हुसैन, डिप्टी रेंजर पीडी भट्ट आदि ने सहयोग किया।

The post जंगल रेंज में चारा लेने गई महिला को तेंदुए ने मार डाला appeared first on Involvement.

]]>
हिन्दुस्तान ज़िंक में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस https://involvement.co.in/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%bc%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%a8/ Thu, 22 Jun 2023 08:31:12 +0000 https://involvement.co.in/?p=12700 पंतनगर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हिन्दुस्तान ज़िंक के प्रधान कार्यालय सहित संचालन की सभी इकाईयों में योगाभ्यास किया गया। इस…

The post हिन्दुस्तान ज़िंक में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस appeared first on Involvement.

]]>

पंतनगर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हिन्दुस्तान ज़िंक के प्रधान कार्यालय सहित संचालन की सभी इकाईयों में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ज़िंक अधिकारी, कर्मचारियों एवं ज़िंक परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान ज़िंक के प्रधान कार्यालय में हिंदुस्तान जिंक और उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णमोहन नारायण एवं सीएचआरओ मुनीश वासुदेव ने ज़िंक परिवार के साथ योगाभ्यास कर सभी से इसे दैनिक जीवन में अपनाने का आव्हान किया।  हिंदुस्तान ज़िंक ने प्रतिभागियों के लिए योग के लाभों और दैनिक जीवन में इसके महत्व पर चर्चा हेतु सत्र आयोजित किए। सत्रों के दौरान, प्रतिभागियों ने विभिन्न आसनों या मुद्राओं के साथ-साथ प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास करना सीखा, जो विभिन्न प्रकार के मनोवैज्ञानिक विकारों को कम करने, तनाव को कम करने और प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में सहायक है।

योग दिवस के अवसर पर इकाइयों के कार्यालय में शारीरिक तौर पर सही तरिके स बैठने एवं कार्य के दौरान के तनावमुक्त रहने हेतु विभिन्न आसन के बारें में भी अवगत कराया गया। प्रोत्साहन हेतु प्रश्नोत्तरी  और आसन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही चंदेरिया, दरीबा, आगुचा, कायड एवं पतंनगर स्थित ज़िंक कौशल केन्द्र के 300 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने भी योगाभ्यास किया।

The post हिन्दुस्तान ज़िंक में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस appeared first on Involvement.

]]>
International Yoga Day brings Harmony and Energy to Tula’s Institute https://involvement.co.in/international-yoga-day-brings-harmony-and-energy-to-tulas-institute/ Thu, 22 Jun 2023 08:18:32 +0000 https://involvement.co.in/?p=12691 21st June 2023, Dehradun: Tula’s Institute, in collaboration with Shri Nityanand Swami Jan Seva Samiti (SNSJSS), commemorated International Yoga Day today…

The post International Yoga Day brings Harmony and Energy to Tula’s Institute appeared first on Involvement.

]]>


21st June 2023, Dehradun: 
Tula’s Institute, in collaboration with Shri Nityanand Swami Jan Seva Samiti (SNSJSS), commemorated International Yoga Day today with a magnificent celebration that emphasized well-being and unity. The event witnessed overwhelming participation from students, faculty, and staff members, reflecting their dedication to a holistic and healthy lifestyle.

Organized by the NSS unit of Tula’s Institute, the International Yoga Day celebration aimed to promote the practice of yoga as a pathway to physical health, mental equilibrium, and emotional well-being. This event showcased the institute’s commitment to creating an environment that fosters overall wellness.

The highlight of the celebration was a captivating yoga session led by the highly skilled and experienced trainer, Aashi Rana, from SNSJSS. Aashi Rana, renowned for her expertise in yoga, guided the participants through a series of invigorating asanas, emphasizing proper alignment, breathing techniques, and mindfulness.

The event saw active involvement from various student organizations, including the NSS unit, NCC, and Student Council. Their collective efforts in organizing and participating in the celebration underscored the institute’s dedication to promoting unity and teamwork among its students.

Beyond promoting physical fitness, the International Yoga Day celebration at Tula’s Institute encouraged attendees to cultivate mindfulness and self-awareness. The impact of this event resonated deeply, inspiring individuals to integrate yoga into their daily lives and prioritize their overall well-being.

The event was attended by Dean Academics Dr. Nishant Saxena, Dr. Sandeep Singh, Emmanuel Gabriel, and Vinayak Sharma, alongside the student coordinators Sneha Sikarwar, Rupam Kumar, and Aman Singh.

The post International Yoga Day brings Harmony and Energy to Tula’s Institute appeared first on Involvement.

]]>
गेट पर खड़ी बच्ची पर गुलदार ने हमला किया https://involvement.co.in/%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%96%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%a6%e0%a4%be/ Thu, 08 Jun 2023 06:11:04 +0000 https://involvement.co.in/?p=12575 पौड़ी।  पौड़ी में गुलदार का दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। घर के गेट पर खड़ी 10…

The post गेट पर खड़ी बच्ची पर गुलदार ने हमला किया appeared first on Involvement.

]]>
पौड़ी।  पौड़ी में गुलदार का दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। घर के गेट पर खड़ी 10 साल की बच्ची पर गुलदार ने हमला किया। तो दूसरी तरफ, घर के आंगन में आराम कर रहे एक आदमी पर भी गुलदार ने हमला किया। गुलदार हमले की दो-दो घटना के बाद वन विभाग भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है।

पौड़ी जिले विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार देर शाम को गुलदार ने दो अलग-अलग जगहों पर एक बच्ची समेत दो लोगों को हमला किया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि मंगलवार शाम सात बजे तमलाग (ल्वाली) गांव में गुलदार ने घर के आंगन की दीवार पर बैठे विकास लाल (40 वर्ष) पर झपट्टा मारा

जिस वक्त हमला हुआ तब विकास बकरियां चराकर घर के आंगन में आराम करने के लिए बैठे ही थे। आशंका है कि गुलदार बकरियों का पीछा करते हुए घर तक गांव में पहुंच गया। विकास का चेहरा और हाथ जख्मी हुए हैं। शोर मचाने पर गुलदार वहां से भागा। वहीं दूसरी घटना साढ़े सात बजे गडोली में हुई। रेंजर के अनुसार, 10 वर्षीय आरुषि घर के गेट के पास अपने पालतु कुत्ते के साथ थी।

तभी बच्ची पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया, गनीमत ये रही की यहां पर भी बच्ची बच गई। कुत्ते के भौंकने और घर वालों ने शोर मचाने पर गुलदार भागा। बच्ची की गर्दन में खरोंच आई हैं। रेंजर ने बताया कि दोनों स्थानों पर वन विभाग की टीम गश्त कर रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं।

The post गेट पर खड़ी बच्ची पर गुलदार ने हमला किया appeared first on Involvement.

]]>
समय के अनुरूप अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया जाना जरूरी है:राज्यपाल https://involvement.co.in/%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%aa-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b8/ Thu, 08 Jun 2023 05:58:51 +0000 https://involvement.co.in/?p=12567 नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को राजभवन में होटल एसोसिएशन, नैनीताल के पदाधिकारियों के साथ…

The post समय के अनुरूप अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया जाना जरूरी है:राज्यपाल appeared first on Involvement.

]]>
नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को राजभवन में होटल एसोसिएशन, नैनीताल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राज्यपाल ने पदाधिकारियों के साथ नैनीताल में पर्यटकों हेतु सुविधाओं और अवस्थापना विकास से संबंधित चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की और उनके सुझाव प्राप्त किए। बैठक में राज्यपाल ने कहा कि नैनीताल का प्राकृतिक सौंदर्य और झील देश एवं विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है। नैनीताल में पर्यटकों हेतु सुविधाएं बढ़ाने के लिए सामुहिक प्रयास करने होंगे। उन्होनें कहा कि समय के अनुरूप अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया जाना जरूरी है, इस ओर सरकार द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पदाधिकारियों से पर्यटन क्षेत्र में मॉर्डनाइजेशन व वैल्यू एडिशन किए जाने का सुझाव दिया। राज्यपाल ने कहा कि पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए टनल पार्किंग, मल्टीस्टोरी पार्किंग व रोप वे आदि से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा नैनीताल में पर्यटन व्यवसाय में आ रही चुनौतियों के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया।

पदाधिकारियों द्वारा मुख्य रूप से शहर की पार्किंग क्षमता बढ़ाये जाने, ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने, नैनीताल स्थित रक्षा संपदा की भूमि को पार्किंग के रूप में विकसित किए जाने, पुराने होटलों के पुर्ननिर्माण कार्यों की स्वीकृति दिए जाने, कुमाऊं हेतु विशेष ट्रेनों के संचालन किए जाने, नैनीताल में हैलीपोर्ट बनाए जाने व हैली सेवाओं से जोड़ने जैसे सुझाव व समस्याओं से अवगत कराया। राज्यपाल ने सभी समस्याओं के लिए उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि इसके लिए संबंधित विभागों, स्थानीय प्रशासन के अलावा मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री से वार्ता कर सुझावों पर अमल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ सुझावों पर कार्यवाही गतिमान भी है। बैठक में होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व राज्यपाल ने बोट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नैनी झील में बोट संचालन की चुनौतियों के संबंध में चर्चा की और पदाधिकारियों से सुझाव प्राप्त किए। राज्यपाल ने कहा कि नैनी झील प्रकृति का बड़ा उपहार हम सभी के लिए है। नैनीताल की झील यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र है।

यहां पर आने वाला हर पर्यटक बोटिंग अवश्य करता है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि बोट संचालन उनके रोजगार का बड़ा साधन है। जिस पर कई परिवारों की आर्थिक स्थिति निर्भर करती है। उन्होंने नैनी झील में बने बोट स्टेंड में शेल्टर बनाए जाना का सुझाव दिया जिससे बरसात के मौसम में पर्यटकों को खड़े होने की सुविधा हो सके। इसके साथ-साथ झील की सफाई की मॉनीटरिंग करने का सुझाव भी पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। उन्होंने झील के सौंदर्यीकरण और सड़क की मरम्मत की जरूरत बताई। राज्यपाल ने कहा कि इन सुझावों को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में बोट एसोसिएशन के अध्यक्ष रामसिंह बिष्ट और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

The post समय के अनुरूप अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया जाना जरूरी है:राज्यपाल appeared first on Involvement.

]]>
1 जून को ऋषिकेश में निशुल्क नेत्र जांच शिविर https://involvement.co.in/1-%e0%a4%9c%e0%a5%82%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%8b%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%95/ Wed, 31 May 2023 18:09:55 +0000 https://involvement.co.in/?p=12512 ॠषिकेश, ऋषिकेश में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन परम पूज्य साकेत निवासी श्री श्री 108 श्री परम पूज्य संत…

The post 1 जून को ऋषिकेश में निशुल्क नेत्र जांच शिविर appeared first on Involvement.

]]>
ॠषिकेश, ऋषिकेश में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन परम पूज्य साकेत निवासी श्री श्री 108 श्री परम पूज्य संत लाल बाबा जी की सोलवीं पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है, 1 जून 2023 को पंचवटी आश्रम मुनीकीरेती ऋषिकेश में होने वाले इस शिविर का आयोजन अनुग्रह दृष्टिदान दिल्ली व निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। शिविर में नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा आंखों की जांच निशुल्क की जाएगी, जांच के उपरांत जिन मरीजों को चश्मे एवं दवा की आवश्यकता होगी उन्हें चश्मे और दवा निशुल्क प्रदान की जायेगी साथ ही जिन मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उनका ऑपरेशन आधुनिक तकनीक से लेंस लगाकर बिना टांके के निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश में निशुल्क किया जाएगा।
श्री श्री 108 श्री लाल बाबाजी की सॉल्वी पुण्यतिथि के अवसर पर भी 9 दिन का बाल्मीकि रामायण पर आधारित भगवान श्री राम कथा आयोजन किया गया, कथा का आयोजन भारत के प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास जगतगुरु डॉ. राघवाचार्य द्वारा संपन्न की गई। इस अवसर पर लाल बाबाजी के सैकड़ों अनुयाई ने सम्मिलित होने के लिए पंचवटी आश्रम में प्रवास किया । समस्त समारोह की व्यवस्था श्री श्री 108 श्री महामंडलेश्वर प्रखर महाराज के संरक्षण में की गई एवं टपकेश्वर महादेव महंत श्री कृष्णा गिरी जी का इन आयोजनों में महत्वपूर्ण सहयोग रहा । कथा में श्री मनोहर लाल जुयाल व श्री राकेश मुख्य यजमान रहे । पंचवटी आश्रम के महंत श्री कौशलेंद्र जी महाराज ने राम कथा एवं अन्य आयोजनों का निर्वाह किया । इस अवसर पर पंचवटी आश्रम के ट्रस्टी गण डॉ. जोहरी लाल, अध्यक्ष श्री मनोहर लाल, उपाध्यक्ष श्री हरिओम शर्मा, महासचिव साध्वी योगा अंजली, भविष्य बद्री, श्री अनिल काला एवं अन्य सदस्यों ने इन आयोजनों में संपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

The post 1 जून को ऋषिकेश में निशुल्क नेत्र जांच शिविर appeared first on Involvement.

]]>
राज्यपाल ने उप जिलाधिकारी व पर्यटन अधिकारी से भी रामनगर में पर्यटन के विस्तार की संभावनाओं के संबंध में चर्चा की https://involvement.co.in/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%aa-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0/ Wed, 31 May 2023 18:00:55 +0000 https://involvement.co.in/?p=12503 नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) बुधवार को रामनगर के भ्रमण पर रहे। यहां पहुंचने पर होटल एसोसिएशन…

The post राज्यपाल ने उप जिलाधिकारी व पर्यटन अधिकारी से भी रामनगर में पर्यटन के विस्तार की संभावनाओं के संबंध में चर्चा की appeared first on Involvement.

]]>
नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) बुधवार को रामनगर के भ्रमण पर रहे। यहां पहुंचने पर होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एक स्थानीय होटल में राज्यपाल ने होटल एसोसिएशन रामनगर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पर्यटन व होटल व्यवसाय के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों व समस्याओं के संबंध में चर्चा की।
राज्यपाल ने हाल ही में सम्पन्न जी-20 कार्यक्रम में सहयोग के लिए होटल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में होटल एसोसिएशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि जी-20 के सफल आयोजन ने रामनगर को विश्व पर्यटन मानचित्र में स्थापित किया है। राज्यपाल ने कहा कि पर्यटन व्यवसाय उत्तराखण्ड की आर्थिकी की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि होटल उद्योग का प्रदेश के विकास में बड़ा योगदान है। इससे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है। इसको आगे बढ़ाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे और इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है।
इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया। पदाधिकारियों ने रामनगर व कार्बेट हेतु बेहतर कनैक्टिविटी, पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण व कुमाऊँ हेतु वंदे भारत रेलगाड़ी के संचालन सहित अन्य सुझावव समस्याएं रखी। इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल से रामनगर क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक पर्यटन महोत्सव कराने की भी मांग की। राज्यपाल ने कहा कि सभी समस्याओं और सुझावों के संबंध में केंद्रीय मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री व राज्य के मंत्री गणों से वार्ता कर इनके समाधान के प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर राज्यपाल ने उप जिलाधिकारी व पर्यटन अधिकारी से भी रामनगर में पर्यटन के विस्तार की संभावनाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने जी-20 में किए गए कार्यों के लिए सभी अधिकारियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे, तहसीलदार बी.सी पंत सहित होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व रामनगर पहुंचने पर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने राज्यपाल का स्वागत किया।

The post राज्यपाल ने उप जिलाधिकारी व पर्यटन अधिकारी से भी रामनगर में पर्यटन के विस्तार की संभावनाओं के संबंध में चर्चा की appeared first on Involvement.

]]>