Dharam-Karam & Spritual Archives - Involvement https://involvement.co.in/category/dharam-karam-spritual/ Involvement News Sat, 05 Aug 2023 08:25:51 +0000 en-US hourly 1 6 अगस्त को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास में विशेष कथा https://involvement.co.in/6-%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80/ Sat, 05 Aug 2023 08:22:32 +0000 https://involvement.co.in/?p=13205 देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास अधीनस्थ प्रबंधक कमेटी गु. श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, दे. दून.के तत्ववाधान में…

The post 6 अगस्त को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास में विशेष कथा appeared first on Involvement.

]]>

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास अधीनस्थ प्रबंधक कमेटी गु. श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, दे. दून.के तत्ववाधान में एवं शरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दरबार श्री अमृतसर के सहयोग द्वारा विशेष कथा – कीर्तन दरबार का आयोजन 6 अगस्त को प्रात: 4.0 बजे से दोपहर 3.0 बजे तक किया जायेगा l उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में सभा के महासचिव स. गुलज़ार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस भव्य कथा – कीर्तन दरबार में प्रसिद्ध हजुरी रागी जत्थे दरबार श्री अमृतसर के भाई जगतार सिंह जी राजपुरा, भाई साहिब सिंह जी एवं भाई कुलदीप सिंह जी संगत को निहाल करेंगे तथा हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी गुरमत विचारों द्वारा संगत को निहाल करेंगे l गुलजार सिंह , ज्ञानी शमशेर सिंह हैंड जी ग्रंथी एवं समस्त प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उनके कैबिनेट का सिख विवाह आनंद कारज का रजिस्ट्रेशन आनंद मैरिज एक्ट के तहत करने के फैसले का धन्यवाद एवं स्वागत कियाl
ज्ञानी शमशेर सिंह जी ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से शरोमणी गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ऐडवोकेट स. गुरविंदर सिंह जी धामी, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान स. मनजीत सिंह जी के, एवं स. परमजीत सिंह जी सरना संगत को गुरमत विचारों द्वारा निहाल करेंगे l
इस अवसर पर देविंदर सिंह भसीन ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैँ एवं संगत बढ़ – चढ़ कर हाजरी भरकर गुरु महाराज की खुशियाँ प्राप्त करें l सेवा सिंह मठारु ने कहा कि कार्यक्रम के पश्चात गुरु का अतुट लंगर बरतेगा l
गुरुद्वारा साहिब के प्रधान स. गुरबख्श सिंह ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ के कारण प्रभावितों को सहयोग के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एवं देहरादून स्थित सभी गुरूद्वारे एवं संस्थाएं राहत सामग्री अतिशीघ्र भेजेंगी l उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले. जनरल स. गुरमीत सिंह जी भी गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने गु. साहिब पहुंचेंगे l
प्रेस वार्ता में प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, ज्ञानी शमशेर सिंह जी,देविंदर सिंह भसीन, सेवा सिंह मठारु,सुरजीत सिंह,राजिंदर सिंह राजा,अरविन्दर सिंह,दलबीर सिंह कलेर, मोहिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह जोली, मक्खन सिंह,परनीत सिंह आदि उपस्थित थे l

The post 6 अगस्त को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास में विशेष कथा appeared first on Involvement.

]]>
श्रृद्धापूर्वक मनाया गया सिंह सभा लहर का 150 साला स्थापना दिवस https://involvement.co.in/%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%83%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a4%be/ Tue, 01 Aug 2023 07:02:52 +0000 https://involvement.co.in/?p=13140 देहरादून l गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान मे सिंह सभा लहर का 150 साल स्थापना दिवस…

The post श्रृद्धापूर्वक मनाया गया सिंह सभा लहर का 150 साला स्थापना दिवस appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून l गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान मे सिंह सभा लहर का 150 साल स्थापना दिवस कथा – कीर्तन द्वारा मनाया गया पूर्व जत्थेदार तख्त दमदमा साहिब ने कहा कि समागम गुर सिद्धांतों की रौशनी मे सामाजिक इंसाफ और बराबरी को समर्पित है l

रहिरास साहिब के पाठ के पश्चात गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी भाई चरणजीत सिंह ने ‘जो मागहि ठाकुर आपने ते सोई सोई देवै’ का शब्द गायन किया,ज्ञानी शमशेर सिंह हैंड ग्रंथी गु. श्री गुरु सिंह सभा ने बताया कि अमृतसर से सिंह सभा लहर जुलाई 1873 में आरंभ हुई, जिसके पहले चेयरमैन सरदार ठाकुर सिंह संधवलिया और सकतर ज्ञान सिंह बने,1879 में लाहौर से प्रोफेसर गुरमुख सिंह ने सिंह जी ने धर्म परिवर्तन की रोकथाम को रोकने के लिए सभा लहर आरंभ की और अमृतसर में मुख्य ऑफिस चीफ खालसा दीवान बनाया ।

ढाड़ी जत्था भाई बलबीर सिंह ने सिंह सभा लहर का इतिहास का वर्णन किया l प्रो. शाम सिंह प्रधान केंद्री गुरु सिंह सभा ने कहा कि सिख रहत मर्यादा का दुनियां भर के सिखों को पालन करना चाहिए l डॉ. खुशहाल सिंह ने कहा कि हमें प्रति वर्ष सिंह सभा लहर का स्थापना दिवस मनाना चाहिए l सिख विद्वान रविंदर सिंह राही ने जात पात मुक्त सांझीवालता पर आधारित सिख समाज की सृजना होनी चाहिए l कर्नल जगतार सिंह मुल्तानी ने कहा कि दलित वर्ग के जीवन और विदिअक पधर को ऊँचा उठाना चाहिए l सिखों की अलग पहचान एवं उनकी हस्ती को मजबूत करना चाहिए l

मंच का संचालन तख्त दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार केवल सिंह एवं देविंदर सिंह भसीन ने किया l महासचिव गुलज़ार सिंह ने बताया कि 6 अगस्त 2023 दिन रविवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार की प्रबंधक कमेटी के सहयोग से गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास 60.सुभाष रोड में प्रातः 4:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक धर्म प्रचार के हेतु में विशेष दीवान सजेगा, जिसमें दरबार श्री अमृतसर साहिब जी के हजूरी रागी जत्थे पहुंच रहे हैं।।हैंड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने सरबत के भले के लिए अरदास की, प्रधान, गुरबख्श सिंह राजन व जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह द्वारा संगतों को सिंह सभा लहर के 150 साल की शताब्दी बधाई दी ।

कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर व प्रशाद ग्रहण किया l इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह राजन अध्यक्ष, गुलज़ार सिंह महासचिव, चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,देविंदर सिंह मान, मंजीत सिंह,सेवा सिंह मठारु,गुरप्रीत सिंह जौली, सरदार सतनाम सिंह, अरविन्दर सिंह,देविंदर सिंह भसीन,हरबन्स सिंह, सुरजीत सिंह, गुरदियाल सिंह, राजिंदर सिंह राजा आदि उपस्थित रहे।

The post श्रृद्धापूर्वक मनाया गया सिंह सभा लहर का 150 साला स्थापना दिवस appeared first on Involvement.

]]>
छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा-कीर्तन के रूप में मनाया गया https://involvement.co.in/%e0%a4%9b%e0%a4%a0%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%bf/ Tue, 27 Jun 2023 03:02:37 +0000 https://involvement.co.in/?p=12755 देहरादून। सिख सेवक जत्थे की 62 वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में मीरी पीरी के मालिक छठे गुरु श्री गुरु…

The post छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा-कीर्तन के रूप में मनाया गया appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून। सिख सेवक जत्थे की 62 वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में मीरी पीरी के मालिक छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा-कीर्तन के रूप में मनाया गया, इस अवसर पर होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में आयोजित कार्यक्रम में नितनेम के पश्चात भाई चरणजीत सिंह ने आसा की वार का शब्द गायन किया। श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग के पश्चात भाई अमनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, हजुरी रागी भाई नरेन्दर सिंह एवं भाई गुरदयाल सिंह जी ने शब्द गायन किया।

हेड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह ने कहा कि गुरु हरगोबिंद साहिब जी का जीवन एक बड़े योद्धा के रूप में व परोपकारी वाला रहा है मीरी -पीरी की दो तलवारें पहन कर गुरु जी ने धर्म और राजनीति का सुमेल किया। भाई मनजीत सिंह मीत देहरादून वालो ने शब्द पंज प्याले पंज पीर छटम पीर बैठा गुर भारी। हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में 90रू या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 35 छात्र दृ छात्राओं को “सिख सेवक गोल्डन अवार्ड ” स्मृति चिन्ह से एवं छात्राओं को शाल तथा छात्रों को दस्तार एवं उनके माता-पिता को सम्मान दृ चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन को सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। दरबार श्री अमृतसर से पधारे भाई अमनदीप सिंह जी ने शब्द ” दल भंजन गुर सुरमा, बढ़ जोद्धा बहु परोपकारी ” का गायन कर संगत को निहाल किया। मंच का संचालन महासचिव सेवा सिंह मठारु ने किया।

सब के भले की अरदास हेड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने की। प्रधान स. गुलजार सिंह जी ने संगत को प्रकाश पर्व एवं होनहार छात्र-छात्राओं को वधाई दी। कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर प्रसाद छका स इस अवसर पर जत्थे के प्रधान स. गुलजार सिंह, लीगल ऐडवाइजर स. गुरदीप सिंह टोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजिंदर सिंह राजा, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह कोहली, महासचिव सेवा सिंह मठारु, कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह, सचिव अरविन्दर सिंह,गु. सिंह सभा के प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, जत्थे के जत्थेदार सोहन सिंह,सुरजीत सिंह जुतले, आर एस राणा, देवेंदर सिंह भसीन, गुरप्रीत सिंह जौली, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह छाबड़ा, अमरजीत सिंह छाबड़ा, पूर्व पार्षद प्रवीण त्यागी, अरविन्द सिंह, गुरदियाल सिंह, लंगर सेवा स. इन्दर सिंह, हरजीत सिंह नत्था,हरभजन सिंह, ईश्वर सिंह,दविंदर सिंह सहदेव, दिलबाग सिंह,जगमोहन सिंह अरविन्द सिंह आदि कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलने में सहयोग प्रदान कर रहे थे।

सम्मानित होने वाली हाई स्कूल की छात्राओं में तरणदीप कौर 98.6रू, सिफत कौर, मनजप कौर, गुरलीन कौर, गुरनजर कौर, जसलीन कौर, प्रभरूप कौर, गुरप्रीत कौर, रमनीत कौर, रनप्रीत कौर, नियामत कौर गुलाटी, इंटर की छात्राओं में.. जसलीन कौर 96.8रू, कनिष्का कौर, हरविंदर कौर सहोता, कवलीन कौर, चरनप्रीत कौर, हरगुण कौर, प्रभलीन कौर, नमन कौर शामिल हैं।

The post छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा-कीर्तन के रूप में मनाया गया appeared first on Involvement.

]]>
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ की भव्य यात्रा निकाली गई https://involvement.co.in/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%81-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%81%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%bf/ Sat, 24 Jun 2023 13:38:55 +0000 https://involvement.co.in/?p=12731 देहरादून।23 जून को माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ के पवित्र झंडों की भव्य यात्रा भगवती पैलेस सुभाष नगर से डाँट…

The post माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ की भव्य यात्रा निकाली गई appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून।23 जून को माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ के पवित्र झंडों की भव्य यात्रा भगवती पैलेस सुभाष नगर से डाँट मंदिर तक निकाली गई। बैंड बाजा, ढोल एंव पटाखों के साथ भगतों ने पूरे आनंद लिया। यात्रा में मुख्य रूप से महंत रमन प्रसाद गोस्वामी जी, दिनेश अग्रवाल, शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार, नरसिंह दास, हरीश मारवाह, सय्यम गोस्वामी, सुनील आहूजा, विक्की खत्री, रोहित बेदी , शिवम् गोयल, अक्षय मेहंद्रू , समग्र नेगी, अभिनव बेदी आदि भक्तजन मौजूद रहे।

The post माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ की भव्य यात्रा निकाली गई appeared first on Involvement.

]]>
18 जून से माॅ डाट काली के 220वें वार्षिकोत्सव की शुरूआत https://involvement.co.in/18-%e0%a4%9c%e0%a5%82%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a5%85-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-220%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%82/ Thu, 08 Jun 2023 07:19:27 +0000 https://involvement.co.in/?p=12585 देहरादून। माॅ डाट काली मनोकामना सिद्ध पीठ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन विगत मंगलवार करे सुभाष नगर स्थित भगवती…

The post 18 जून से माॅ डाट काली के 220वें वार्षिकोत्सव की शुरूआत appeared first on Involvement.

]]>

देहरादून। माॅ डाट काली मनोकामना सिद्ध पीठ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन विगत मंगलवार करे सुभाष नगर स्थित भगवती गेस्ट हाउस में आयोजि की गई। इस बैठक की अध्यक्षता महन्त रमन प्रसाद गोस्वामी ने की। इस अवसर पर मन्दिर सेवा दल के दिनेश अग्रवाल एवं गौरव कुमार ने सभी सेवादारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माॅ का वार्षिकोत्सव का 220वाॅ साल बडे़ ही हर्षोेल्लास के साथ मनाया जाएगा, जो कि 18 जून रविवार को भैरव पूजा के प्रारम्भ होगा। शेष कार्यक्रम पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि 19 जून को शिव पूजा, 20 जून को सुंदरकांड का पाठ, 23 जून को झण्डा परिक्रमा, 26 जून को माता का भव्य जागरण्र व 27 जून को विशाल भण्डारे के आयोजन के सम्पन्न होगा।

उन्होने यह भी बताया कि मंदिर की सजावट आर्कषक फलों व फैंसी लाईटों क्े द्वारा इस बार की जाएगी जो दिखने में बहुत ही मनमोहक होगी। माता के भजनों की प्रस्तुतिया दिल्ली, पंजाब, एवं उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा की जाएगी। उन्होंने इस पत्रकार वार्ता के दौरान समस्त सेवादारों व श्रद्धालुओं से प्रशासन का सहयोग करने के लिए गुजारिश भी की।इस अवसर पर महंत ने समस्त मंदिर के पदाधिकारियों व सेवादारों को आर्शीवाद देते हुए इस कार्यक्रम को तैयारियों में अपना योगदान देने को कहा पत्रकार वार्ता के दौरान नरंिसंह दास, हरीश मारवाह, शुभम गोस्वामी, संजय गोस्वामी, शिवम गोयल, आचार्य शैलेन्द्र थपलियाल, आचर्य अनूप, आर्चाय प्रवीण जुयाल,सुनील आहूजा, विक्की खन्ना अक्षय महेन्द्रु, रोहित बेदी, अमित कर्णवाल आदि मौजूद थे।

The post 18 जून से माॅ डाट काली के 220वें वार्षिकोत्सव की शुरूआत appeared first on Involvement.

]]>
बदरीनाथ धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री https://involvement.co.in/%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%a4/ Mon, 05 Jun 2023 08:03:22 +0000 https://involvement.co.in/?p=12539 देहरादून। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के रविवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनके साथ फोटो खिंचवाने को…

The post बदरीनाथ धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के रविवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनके साथ फोटो खिंचवाने को भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन उनकी कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ लोग ही उनके साथ फोटो खिंचवा पाए। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम पहुंचे। बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री भगवान बदरीविशाल के दर्शन करने पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच बदरीनाथ धाम पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का मंदिर समिति की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान बदरीनाथ का आशीर्वाद लिया।
विशेष चार्टड प्लेन से सुबह देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से वो कड़ी सुरक्षा के बीच बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। धीरेंद्र शास्त्री विशेष विमान में सवार होकर सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचे थे। रविवार सुबह एयरपोर्ट पर उनके पहुंचते ही उनके साथ फोटो खिंचवाने को भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन उनकी कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ लोग ही उनके साथ फोटो खिंचवा पाए। जिसके बाद वह एयरपोर्ट से रवाना हुए।
उनके कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया था। जिस कारण उनके एयरपोर्ट आने के बाद ही एयरपोर्ट कर्मियों को पता चला। लंबे समय से चर्चा में बने हुए मध्य प्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इससे पहले उत्तराखंड पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि वे दो से तीन दिन की यात्रा पर हैं। इसकी कड़ी में वे उत्तराखंड आए हैं। उनका कहना है कि वे उत्तराखंड के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं। वहीं, उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात भी की है। इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि मिलकर सनातन का झंडा गाड़िए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।

The post बदरीनाथ धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री appeared first on Involvement.

]]>
हेमकुण्ट साहिब यात्रा का पहला जत्थ 17 मई को ऋषिकेश से रवाना https://involvement.co.in/%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ac-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be/ Wed, 10 May 2023 03:54:33 +0000 https://involvement.co.in/?p=12363 देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को सचिवालय में गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह…

The post हेमकुण्ट साहिब यात्रा का पहला जत्थ 17 मई को ऋषिकेश से रवाना appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को सचिवालय में गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने भेंट की। उन्होंने इस वर्ष आरम्भ हो रही श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा के पहले जत्थे को रवाना करने का अनुरोध किया। यात्रा का पहला जत्थ 17 मई को ऋषिकेश से रवाना होगा। उन्होंने कहा कि श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट 20 मई को खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी को हेमकुण्ट साहिब की सुखद यात्रा की शुभकानायें देते हुए कहा कि हेमकुण्ट यात्रा के लिये यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गई हैं।
अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब नरेंद्रजीत सिंह ने हेमकुण्ट यात्रियों की सुविधा के लिये राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के प्रति मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने यात्रा मार्ग श्री हेमकुण्ट साहिब गोबिन्द धाम, गोबिन्द घाट व अन्य स्थानों पर सरकार द्वारा किए गए अवस्थापना विकास कार्यों की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब में पिछले वर्ष हेलीपेड का निर्माण किया गया है जो वर्ष 2023 में पूर्ण किया जाएगा। गोबिन्द धाम से श्री हेमकुण्ट साहिब 6 किमी० के मार्ग पर रेलिंग का निर्माण किया गया जिन जगहों पर मोड़ की चैड़ाई कम थी उनका सुधारीकरण किया गया है।

यत्रा हेतु 500 मीटर का एक अलग मार्ग का कार्य भी तेजी से चल रहा है। गोबिन्द धाम में घोड़ा पड़ाव का कार्य भी शुरू हो चुका है। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया गया है। गांव पुलना जहां से पैदल यात्रा शुरू होती है. 10 किमी0 के ट्रैक पर म्यून्डार गांव में 165 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार हो चुका है व दोनों तरफ की एपरोच रोड़ भी तैयार कर दी गई है। पुलना से गोबिन्द धाम तक के ट्रैक पर 10 रेन शेल्टर शेड बैंच लगाकर यात्रियों के बैठने के लिए तैयार किए गए हैं।
गोबिन्द घाट से 5 किमी0 तक का पुलना सड़क मार्ग तैयार किया गया है। पुलना गांव में टैक्सी चालकों के लिए दो अलग-अलग पार्किंग का निर्माण किया गया है। गोबिन्द घाट गुरूद्वारा से गांव पांडुकेश्वर की ओर नदी से सुरक्षा के लिए दीवार का कार्य भी तेजी से चल रहा है। यात्रियों की गाड़ियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा गोविन्द घाट में एक अस्थायी पार्किंग का निर्माण भी इस वर्ष किया गया है। गोबिन्द घाट गुरूद्वारा हॉस्पिटल में भी एक एक्स-रे मशीन व मोबाईल पैथोलॉजी लैब सरकार द्वारा लगाई गई है। यात्रियों के लिए शुद्ध पीने के पानी के लिए एक आर.ओ. की व्यवस्था भी की गई है। गोबिन्द घाट बस स्टैंड से गुरुद्वारा जाने के लिए जो पुराना मार्ग था उसके सुधारीकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

The post हेमकुण्ट साहिब यात्रा का पहला जत्थ 17 मई को ऋषिकेश से रवाना appeared first on Involvement.

]]>
41वें वाषिर्कोत्सव पर विशाल भण्डारे का आयोजन https://involvement.co.in/41%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b5-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%be/ Mon, 01 May 2023 04:05:58 +0000 https://involvement.co.in/?p=12195 देहरादून। तीन दिवसीय आर्य समाज मंदिर नत्थनपुर के 41वें वाषिर्कोत्सव का विशाल भण्डारे के साथ रविवार को समापन हुआ। युग…

The post 41वें वाषिर्कोत्सव पर विशाल भण्डारे का आयोजन appeared first on Involvement.

]]>

देहरादून। तीन दिवसीय आर्य समाज मंदिर नत्थनपुर के 41वें वाषिर्कोत्सव का विशाल भण्डारे के साथ रविवार को समापन हुआ। युग प्रर्वतक दयानन्द सरस्वती जी के 200वें वर्षों की जयन्ती पर विशेष जन जागरण अध्यात्म तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रातः काल में वेदाचार्यों द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात् भजन उपदेश व बाल प्रतियोगिताऐं आयोजित किए गये।

समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला, नत्थनपुर पार्षद जगदीश प्रसाद सेमवाल, अलग-अलग क्षेत्रों से आये आर्य समाज कि प्रतिनिधियों ने शिरकत की। 

तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में संपूर्ण ग्रामवासियों को पं वेदवशु शास्त्री द्वारा यज्ञ कराया गया। उपदेश आचार्य धनन्जय, गुरूकुल पौंधा देहरादून, पियूष शास्त्री, राजाराम शास्त्री, अन्नापूर्णा देहरादून द्वारा दिये गये। वार्षिकोत्सव के दौरान कई भजन गीतों की प्रस्तुति दी गयी। देवकी द्वारा सुन्दर भजन लोग समंदर में रहकर भी प्यासे रहते हैं…भजन गाया गया। इसके अलावा कई विद्वानों ने उपदेश दिये और भजन गाये। इस दौरान आर्य समाज की सेवा करने वाले व सक्रिय लोगों को सम्मानित भी किया गया। 

वेदाचार्यो द्वारा बताया गया कि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के मार्ग पथ पर चलना चाहिए। पशु वध नहीं करना चाहिए, हिंसा से दूर रहना चाहिए, अपने बच्चों को नित प्रातः उठकर यज्ञ करना व वेदों का ज्ञान करवाना चाहिए।

आर्य समाज मंदिर नत्थनपुर के संरक्षक पं0 उमेद विशारद ने कहा कि आर्य समाज मंदिर अपर नत्थनपुर, देहरादून द्वारा प्रस्तुत संसार का उपकार करना इस समाज का मुख्य उददेश्य है, अर्थात् शारीरिक, आर्थिक और समाजिक उन्नति करना। उन्होंने आये हुए समस्त अतिथियों, पदाधिकारियों व ग्रामवासियों तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिए धनन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव में यज्ञ, भजन उपदेश, अतिथियों का सम्मान समारोह के पश्चात् ऋषिलंगर भण्डारा का आयोजन किया गया।

प्रधान रमेश चन्द्र भारती ने प्रांगण में मौजूद सभी अतिथियों को आर्य समाज नत्थनपुर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार व त्यौहार पर्वों पर मंदिर में यज्ञ, भजन उपदेश होते हैं। मंदिर में जन्म से लेकर मृत्यु तक सोलह संस्कारों को करया जाता है। विवाह संस्कार व अन्य पारिवारिक कार्य सम्पन्न हेतु आर्य समाज भवन न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराया जाता है। समय-समय पर योग शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन कराये जाते हैं।

समापन पर पं0 उम्मेद सिंह विशारद वैदिक प्रचारक, प्रधान रमेश चन्द्र भारती, उपप्रधान धनीराम चौथानी, एडवोकेट एस एस राणा, मदन राम आर्य, मंत्री संदीप आर्य, उपमंत्री दिनेश पुरी, कोषाध्यक्ष पदीराम आर्य, रणजीत राय कपूर, किशन सिंह, देवेन्द्र सिंह परमार, जितेन्द्र सिंह आर्य, प्रेमवती आर्य महिला प्रधान, रूकमणी देवी, जमुना देवी, महेश्वरी ध्यानी, निकिता पुरी, आर्य कुुमार सभा से दिलबर सिंह चौथानी, हेम प्रकाश, जस्सू दादा, प्रमोद नौटियाल, प्रवेश गुसांई, आशीष भारती सहित नत्थनपुर के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

The post 41वें वाषिर्कोत्सव पर विशाल भण्डारे का आयोजन appeared first on Involvement.

]]>
नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का विश्राम हुआ https://involvement.co.in/%e0%a4%a8%e0%a5%8c-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a5%8d-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a4%be/ Sun, 30 Apr 2023 11:25:54 +0000 https://involvement.co.in/?p=12183 देहरादून : सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण…

The post नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का विश्राम हुआ appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून : सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का आज  नौ दिवसीय कथा का विश्राम हुआ । जिसमें कथावाचक मां राजराजेश्वरी के उपासक आचार्य नत्थी प्रसाद उनियाल  ने कथा के आज विराम दिवस के अवसर पर कहा कि दुर्ग नाम के राक्षस के वध करने से दुर्गा नाम पड़ा, प्रत्येक मातृशक्ति को नारी शक्ति जागृत करने के लिए आगाह कि जिस प्रकार से देवी माता ने प्रत्येक दानवो का अंत किया उसी प्रकार से अरे माता हर कष्टों का सामना कर सकती है।

मां दुर्गा भगवती की आराधना कैसी करनी चाहिए , इस विषय पर विस्तार से सभी भक्तों को बताया, व्यास  ने कथा के अंत में सरस्वती विहार विकास समिति के समस्त पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया कि उन्होंने क्षेत्र में भव्य मंदिर निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास किया जा रहा है। जो कि काबिले तारीफ है।अवसर पर समिति के सचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने बताया कि सरस्वती विहार विकास समिति के तत्वाधान में 21 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल  तक 9 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन किया गया जिसमें सभी क्षेत्रवासियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और आज भंडारे के रूप में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया तत्पश्चात श्रद्धा व्यास जी और आचार्यों की पूजा मंत्रों के साथ विदाई की।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष  पंचम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  बीएस चौहान ,उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी, सचिव  गजेंद्र भंडारी, पूर्व अध्यक्ष  बी पी शर्मा वरिष्ठ मंत्री  अनूप सिंह फर्त्याल, कोषाध्यक्ष  विजय सिंह रावत, ऑडिटर  पी एल चमोली, कनिष्ठ मंत्री  सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव  सोहन रौतेला, मंदिर संयोजक  मूर्ति राम बिजलवान सह संयोजक  दिनेश जुयाल,  जयप्रकाश सेमवाल,  पुष्कर सिंह नेगी,  विद किशोर भट्ट, गिरीश चंद डियौडिं,  सी एम पुरोहित,  जयपाल सिंह बत्तवाँल,  आशीष गुसाईं,  दीपक काला,  बगवालिया सिंह रावत,आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सुशांत जोशी, आचार्य अखिलेश बधानी,  राजेंद्र सिंह नेगी, कुलानंद पोखरियाल,  सुरेंद्र पाल अरोड़ा,आदि उपस्थित थे।

The post नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का विश्राम हुआ appeared first on Involvement.

]]>
आर्य समाज मंदिर में 41वें वार्षिंकोत्सव का शुभारंभ हुआ https://involvement.co.in/%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-41%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%be/ Sat, 29 Apr 2023 04:09:52 +0000 https://involvement.co.in/?p=12127 देहरादून। आर्य समाज मंदिर नत्थनपुर के 41वें वार्षिंकोत्सव का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रातः काल में…

The post आर्य समाज मंदिर में 41वें वार्षिंकोत्सव का शुभारंभ हुआ appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून। आर्य समाज मंदिर नत्थनपुर के 41वें वार्षिंकोत्सव का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रातः काल में वेदाचार्यों द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात् भजन उपदेश व बाल प्रतियोगिताऐं आयोजित किए गये।

संरक्षक  पं0 उम्मेद सिंह विशारद  ने बताया कि दूसरे दिन शनिवार को यज्ञ, भजन, उपदेश व ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सांय काल में बाल प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। वहीं रविवार को यज्ञ, भजन उपदेश, अतिथियों का सम्मान समारोह के पश्चात् ऋषिलंगर भण्डारा का आयोजन किया जायेगा।

तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में यज्ञ पं वेदवशु शास्त्री, उपदेश आचार्य धनन्जय, गुरूकुल पौंधा देहरादून, पियूष शास्त्री, राजाराम शास्त्री, अन्नापूर्णा देहरादून द्वारा दिये जायेंगे।

निवेदकों में पं0 उम्मेद सिंह विशारद वैदिक प्रचारक, प्रधान रमेश चन्द्र भारती, मंत्री संदीप आर्य, उप प्रधान धनीराम चौथानी, एडवोकेट एस एस राणा, मदन राम आर्य, कोषाध्यक्ष पदीराम आर्य, रणजीत राय कपूर, प्रेमलाल कोहली कुन्दन सिंहख् किशन सिहं देवेन्द्र सिंह परमार, दिनेश पुरी, जितेन्द्र सिंह आर्य, प्रेमवती आर्य प्रधान, रूकमणी देवी, जमुना देवी, महेश्वरी ध्यानी, निकिता पुरी, आर्य कुुमार सभा से दिलबर सिंह चौथानी, हेम प्रकाश, जस्सू दादा, प्रमोद नौटियाल, प्रवेश गुसांई, आशीष भारती सहित नत्थनपुर के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

The post आर्य समाज मंदिर में 41वें वार्षिंकोत्सव का शुभारंभ हुआ appeared first on Involvement.

]]>