Corruption Archives - Involvement https://involvement.co.in/category/corruption/ Involvement News Mon, 31 Oct 2022 17:36:26 +0000 en-US hourly 1 https://involvement.co.in/wp-content/uploads/2021/08/cropped-logo-involvement-32x32.png Corruption Archives - Involvement https://involvement.co.in/category/corruption/ 32 32 मनोज नेगी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रही उत्तराखंड बचाओ आंदोलन की टीम https://involvement.co.in/%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%9c-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97/ Mon, 31 Oct 2022 17:36:24 +0000 https://involvement.co.in/?p=9278 देहरादून -31 अक्टूबर 2022- उत्तराखंड के 17 साल के नाबालिग लड़के की चाकू से गोदकर  बलजीत नगर के पटेल नगर में हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार रात की है जब मनोज नेगी इंस्टिट्यूट से घर वापस लौट रहा था तभी  कुमाऊं गली में दो लड़कों ने चाकू से पेट ,कमर, गर्दन और शरीर के बाकी हिस्सों पर वार किया जिससे मनोज नेगी की  मौत हो गई। घटना से कुछ दिन पहले मनोज नेगी की नाबालिक 15 साल की छोटी बहन के साथ दो-तीन नाबालिक लड़के गली में छेड़छाड़ करते…

The post मनोज नेगी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रही उत्तराखंड बचाओ आंदोलन की टीम appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून -31 अक्टूबर 2022- उत्तराखंड के 17 साल के नाबालिग लड़के की चाकू से गोदकर  बलजीत नगर के पटेल नगर में हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार रात की है जब मनोज नेगी इंस्टिट्यूट से घर वापस लौट रहा था तभी  कुमाऊं गली में दो लड़कों ने चाकू से पेट ,कमर, गर्दन और शरीर के बाकी हिस्सों पर वार किया जिससे मनोज नेगी की  मौत हो गई।

घटना से कुछ दिन पहले मनोज नेगी की नाबालिक 15 साल की छोटी बहन के साथ दो-तीन नाबालिक लड़के गली में छेड़छाड़ करते थे जिसका विरोध मनोज नेगी पहले भी किया था।  मनोज नेगी के परिवार वालों को यह पता नहीं था कि  अपनी छोटी बहन की रक्षा करने एवं छेड़छाड़ के विरोध  करने पर मेरे पुत्र की हत्या कर दी जाएगी। मानोज नेगी का परिवार मूल रूप से रानीखेत के रहने वाले है।

मनोज नेगी को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तराखंड बचाओ आंदोलन के संस्थापक श्री जगदीश भट्ट सामने आकर  सैकड़ों उत्तराखंडी लोगों के साथ पटेल नगर थाने में धरना एवं प्रदर्शन किया साथ ही वे मनोज नेगी के इंसाफ के लिए शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर 2 घंटे तक प्रदर्शन भी किया। उत्तराखंड बचाओ आंदोलन के जनक श्री जगदीश भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के लिए बहुत ही शर्मनाक घटना है और इस घटना से दिल्ली में रह रहे हैं लाखों उत्तराखंड के लोग  असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड के लोगों से अपील की है कि वे सब एकजुट होकर इस घटना का घोर विरोध करें एवं उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षा के लिए आगे आकर उत्तराखंड बचाओ आंदोलन का साथ दें।

उत्तराखंड  बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर बलजीत नगर के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर कुलदीप शर्मा, एसएचओ -प्रवीण कुमार एवं एसीपी -दीपक चंद्रा को फास्टट्रैक इन्वेस्टिगेशन एवं ट्रायल के लिए दरखास्त दिया है। जगदीश भट्ट ने उत्तराखंड सरकार से भी अपील किया है कि  ’उत्तराखंड सरकार को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए साथ ही दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करें एवं मनोज नेगी हत्याकांड में दिल्ली प्रशासन से बात कर त्वरित कार्रवाई की अपील करें’।  उन्होंने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं हमारे उत्तराखंड से लोकसभा के सभी सांसदों से निवेदन है कि इस मामले में हस्तक्षेप करें एवं उत्तराखंड के लोगों को इंसाफ दिलाएं।

इस अवसर पर 30 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड बचाओ आंदोलन की ओर से जगदीश भट्ट के साथ ओमकार कोली, हरीश खुल्बे, केएस मटियाली, अनूप चौहान, शेखर उप्रेती, जगत बिष्ट, संजय सोलंकी,  कुंदन सिंह मनराल,  बीएम उपरेती,  योगेश,  निर्मल,  जगदीश,  प्रेम प्रकाश,  महेंद्र सिंह रावत,  जगदीश जोशी,  दया किशन,  केएस रावत,  सुखदेव रावत,  दीपक, राजू, नरेंद्र सिंह गुसाईं, सुरेशानंद, दिवेश नौटियाल, राम पवार, सरिता कठैत, अनिल कुमार पंत, विनोद कुमार बछिति, दुर्गेश नौटियाल, दीनदयाल रावत, प्रीतम सिंह जेठा, सुखदेव रावत, दीपक भाकुनी  एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

5

The post मनोज नेगी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रही उत्तराखंड बचाओ आंदोलन की टीम appeared first on Involvement.

]]>
विवादित जमीन को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा https://involvement.co.in/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b/ Fri, 01 Oct 2021 17:11:29 +0000 https://involvement.co.in/?p=770 देहरादून। BJP leader accused of grabbing land बद्रीश कालोनी के निकट राजीव नगर में विवादित जमीन को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का आरोप है कि भाजपा नेता और स्थानीय पार्षद कमली भट्ट व उनके सहयोगी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। जमीन का यह मामला अदालत में विचाराधीन है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जा हटा दिया। दोपहर को बड़ी संख्या में लोगों ने बद्रीश कालोनी में विवादित जमीन पर हंगामा किया। इन लोगों का आरोप था कि भाजपा नेता कमली भट्ट,…

The post विवादित जमीन को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा appeared first on Involvement.

]]>
देहरादून। BJP leader accused of grabbing land बद्रीश कालोनी के निकट राजीव नगर में विवादित जमीन को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का आरोप है कि भाजपा नेता और स्थानीय पार्षद कमली भट्ट व उनके सहयोगी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।

जमीन का यह मामला अदालत में विचाराधीन है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जा हटा दिया। दोपहर को बड़ी संख्या में लोगों ने बद्रीश कालोनी में विवादित जमीन पर हंगामा किया। इन लोगों का आरोप था कि भाजपा नेता कमली भट्ट, अतुल शर्मा और कुछ अन्य लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

खुद को जमीन का मालिक बता रहे विनोद ने कहा अतुल शर्मा ने मुझे जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया। विनोद ने बताया जमीन कब्जे का विरोध करने पर उनको चोटें भी आई हैं। मैने अपना मेडिकल भी कराया है। हमने तहरीर पुलिस को दे दी है लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।

समाजसेवी एडवोकेट विकेश नेगी के मुताबिक यह जमीन मुस्लिमों की थी। लगभग 13 बीघा जमीन पर मालिकाना हक विनोद का है और वह लंबे समय से काबिज है। विपक्षी पार्टी जमीन के कब्जे को लेकर अदालत में गयी और स्टे ले आयी।

अदालत ने इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिये हैं। एडवोकेट विकेश नेगी के मुताबिक यह केस वह लड़ रहे हैं। अदालत के आदेश के बावजूद भाजपा नेता कमली भट्ट ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।

यह अदालती आदेश का सरासर उल्लंघन है। कमली भट्ट ने यहां अपने बेटे अनिरु़द्ध भट्ट के नाम से एक अनुबंध किया है और उन्हें पांच लाख रुपये का भुगतान किया गया है। इसके बावजूद वो जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उनका कब्जा हटा दिया गया है।

The post विवादित जमीन को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा appeared first on Involvement.

]]>